मुख्यमंत्री मिशन 2022 का करेगें आगाज, इन 47 परियोजनाओं का होगा शिलान्यास व लोकार्पण

जौनपुर। योगी आदित्यनाथ सोमवार को जिले के मुंगराबदशाहपुर विधानसभा के सर्वजनिक डिग्री कालेज के मैदान में आ रहे है। वे यहां पर 47 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेगें। उसके बाद एक जनसभा को सम्बोधित करके अपने साढ़े चार वर्षो की उपलब्धियों को जनता के बीच रखकर 2022 चुनाव का आगाज करेगें।  

मालूम हो कि यह विधानसभा 2012 में अस्तित्व में आयी थी। 2012 से पहले इस सीट का कुछ इलाका गढ़वारा और कुछ क्षेत्र मछलीशहर विधानसभा क्षेत्र में आता था। 2012 विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सीमा द्विवेदी विधायक चुनी गयी थी। लेकिन 2017 में यह सीट बसपा की सुषमा पटेल ने बीजेपी से छिन लिया। यह विधानसभा ब्राहमण और पटेल बाहुल क्षेत्र है। माना जा रहा है कि 2022 विधानसभा चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां फिर से कमल खिलाने के लिए सोमवार को चुनावी आगाज करने के लिए आ रहे है। 

योगी आदित्यनाथ कई सड़को का निर्माण कार्य का शिलान्यास व लोकार्पण करेगें। 12 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर की अधार शिला रखेगें। पेय जल टंकी , बीज भण्डार, बीस पंचायत भवन और सामुदायिक शौचालय समेत 54 करोड़ 29 लाख की 47 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेगें। 

इन परियोजनाओं का होगा लोकार्पण व शिलान्यास 

मुंगराबादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में 54 करोड़ 29 लाख 35 हजार रुपये की लागत से पूरी हो चुकी 47 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे। इसमें 5 सड़कें एवं 42 अन्य परियोजनाएं शामिल हैं। विधानसभा क्षेत्र के सराय भोगी, धूरीपुर, मधुपुर, ऊंचगांव, मुस्तफाबाद, बभनियांव, कबीरपुर, तरहटी, भीखपुर, कुडुरिया, लौंह, रायपुर कुल 12 स्थानों पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाया जाएगा। प्रत्येक की निर्माण लागत पांच लाख बीस हजार रुपये अवमुक्त किया जा चुका है। 80 लाख 14 हजार रुपये की लागत से सुजानगंज में मल्टीपरपज सीड स्टोर बनेगा। पेयजल योजनांतर्गत बभनियाव गांव में दो करोड़ 55 लाख 72 हजार रुपये की लागत से पेयजल टंकी का निर्माण कराया गया है। मुंगराबादशाहपुर वेलवार मार्ग, नीभापुर ऊंचौरा मार्ग, रामपुर भोड़ी से अमोध, कुडुरिया से सोंगरा और वेलवाररोड से भीलमपुर कुल लंबाई 22 किलोमीटर 230 मीटर सड़क लेपन कार्य 15 करोड़ 88 लाख 65 हजार लागत से किया जा चुका है। 20 ग्राम पंचायतों में बन चुके पंचायत भवन सामुदायिक शौचालय सहित कुल 47 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास मुख्यमंत्री करेंगे।

Related

news 1296290773277290100

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item