2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का काम करेगा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ : हरीश चंद्र प्रजापति

 जौनपुर। समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला इकाई की समीक्षा बैठक अल्फास्टीनगंज स्थित समाजवादी पार्टी के ज़िला कार्यालय में जिला अध्यक्ष लाल बहादुर यादव की अध्यक्षता में रविवार को हुई। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रोफेसर हरीश चंद्र प्रजापति ने कहा कि मिशन 2022 की कामयाबी के लिए एक सशक्त संगठन की आवश्यकता होती है। बूथ एवं ब्लॉक स्तर पर पिछड़ों अति पिछड़ों एवं समाज के लोगों को जोड़कर मजबूत संगठन बनाकर समाजवादी पार्टी की 2022 में सरकार बनाने का काम पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ करेगा। 

उन्होंने कहा कि पिछड़ों, अति पिछड़ों एवं दलितों का मान सम्मान एवं भविष्य समाजवादी पार्टी में ही सुरक्षित है। इसलिए 2022 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए अभी से जी जान से जुट जाएं और पिछड़े समाज को समाजवादी पार्टी के साथ जोड़ने का काम करें। बैठक को पार्टी के जिला अध्यक्ष पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अवधनाथ पाल, जिला उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल, जिला महासचिव हिसामुद्दीन शाह, पूनम मौर्या, योगेंद्र यादव, लाल मोहम्मद राईनी, जिला सचिव शाहनवाज खान शेखु, नगर अध्यक्ष कमालुद्दीन अंसारी, उषा यादव, इकबाल अहमद, अजमत अली, राजेश विश्वकर्मा, मुन्ना चौहान, पंकज मौर्या, उमा शंकर पाल, राजदेव पाल, डॉ अशोक प्रजापति, कार्यालय प्रभारी अमजद अंसारी, अरुण यादव आदि सहित पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के सभी विधानसभा के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे बैठक का संचालन पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष श्याम नारायण बिंद ने किया।

Related

news 8631997001470239432

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item