महिलाओं को साफ सफाई और धन संग्रह पर ध्यान देना आवश्यक

जौनपुर : मिशन शक्ति पर आधारित शक्ति संवाद श्रृंखला के एपिसोड 6 में जिला जौनपुर की प्रवक्ता, लेखिका व ग्रीन हट संस्थापक डॉक्टर अंकिता राज  से मिशन शक्ति अवॉर्डी तथा एडुस्टफ की संयोजक जौनपुर की  प्रीति श्रीवास्तव ने विभिन्न सामाजिक तथा वर्तमान समय में नारी की चुनौतियों जैसे ज्वलंत मुद्दों पर परिचर्चा की। नारियों के सशक्तीकरण, आत्मनिर्भरता एवं सुरक्षा के संबंध में डॉ अंकिता राज ने बताया कि महिला को प्रथमत: व्यक्तिगत तथा परिवेश की साफ-सफाई, पैसों का संग्रहण, अपनी खुशी जिससे दूसरों को भी खुश रख सके, स्वयं को कम न समझना, जागरूक बनना और आगे बढ़ने को तत्पर रहना तथा अपने सशक्तीकरण में पुरुषों को भी सहयोग देने के लिए प्रेरित करने जैसे पांच विषय हमेशा ध्यान में रखने चाहिए। 

उक्त सभी बिंदुओं को प्रयोग में लाने पर जीवन की जटिल से जटिल समस्याओं का समाधान संभव है। उन्होंने बताया कि जीवन के विभिन्न पहलुओं में उन्होंने भी अपने पति जिलाधिकारी जौनपुर हैं से सहयोग लिया है तथा उनके कार्य क्षेत्र में भी कदम मिलाकर उनका साथ दिया है। हर इंसान चाहे वह किसी भी आयु वर्ग का हो जो आपको कुछ सिखाता है वह आपके लिए आदर्श है। स्कूली बच्चों के लिए भी उन्होंने अपने सकारात्मक संदेश दिए। संचालिका प्रीति श्रीवास्तव ने उनके जीवन से जुड़े हर पहलू चाहे वह उनकी पुस्तकें हो, शौक हों, या विभिन्न परिवेश में कार्य करना हो; सभी से संबंधित प्रश्नों को बहुत ही बारीकी से पूछा। प्रदेशभर से सैकड़ों की संख्या में लोग इस कार्यक्रम से जुड़े तथा इसकी सराहना की। लोगों ने सकारात्मक पहल के लिए एडुस्टफ टीम को धन्यवाद दिया। एडुस्टफ टीम शिक्षा और जागरूकता के क्षेत्र में निरंतर ऐसे कई कार्यक्रमों का संचालन करती रही है। 

Related

news 6659230386981981599

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item