पति की संदिग्ध मौत पर जेठ को पुलिस के सामने महिला ने पीटा, पुलिस से भी की धक्का मुक्की

 

लखनऊ । महोबा जनपद के मामना गांव में रात के समय अधेड़ किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटककर मौत हो गई है। सूचना पर पुलिस मौके पर जा पहुंची, वही शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की कार्यवाही पुलिस कर रही है। मृतक की पत्नी ने अपने जेठ पर पति की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस के सामने ही मारपीट शुरू कर दी साथ ही पुलिसकर्मी से भी धक्का मुक्की की।  

 महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मामना में रहने वाले लक्ष्मी राजपूत 45 वर्ष का फांसी के फंदे से लटका हुआ शव घर में ही मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फांसी के फंदे से उतारा और परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है, तो वहीं शव का पंचनामा भरा जा रहा है। मृतक की पत्नी की माने तो मृतक का अपने ही बड़े भाई हरगोविंद से खेती की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इस वर्ष जब मृतक लक्ष्मी प्रसाद ने खेती की तो इस बात से उसका बड़ा भाई विरोध करने पर आमादा हो गया। बताया जाता है कि जिसको लेकर हरगोविंद ने मृतक के साथ मारपीट भी की थी। उसके शरीर पर भी मार के निशान भी उकरे हैं। वहीं पत्नी का आरोप है कि उसके पति को शराब पिलाकर फांसी के फंदे से टांग कर हत्या की गई है। बहरहाल पुलिस ने परिजनों सहित पड़ोसियों से पूछताछ शुरू कर दी है और संदिग्ध मौत के मामले में अग्रिम कार्यवाही में पुलिस जुटी है। इस बीच आक्रोशित मृतक की पत्नी ने जमकर हंगामा किया और पुलिस के सामने ही अपने जेठ को मारने पीटने लगी। आक्रोशित पत्नी ने जिला अस्पताल के पास हंगामा करते हुए पुलिस की मौजूदगी में ही जेठ के साथ मारपीट कर दी वहीँ पुलिस कर्मी के साथ भी धक्का मुक्की की है! उसने अपने जेठ पर खेती की जमीन के विवाद में हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related

news 4852004112559056947

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item