एक महिला ने फेसबुक पर मार्मिक पोस्ट लिखकर फांसी लगाकर दे दी जान

लखनऊ।  हरदोई जिले के माधौगंज थाना क्षेत्र में कस्बे में एक महिला ने फेसबुक पर मुख्यमंत्री से अपने साथ घटी घटना के मामले की कार्यवाही किए जाने की मांग करते हुए एक मार्मिक पोस्ट लिखी और उसके बाद कमरे में खुद को बंद करके फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला ने माधौगंज पुलिस पर भी लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं।

इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि पुलिस के ऊपर जो आरोप लगाए गए हैं उनको लेकर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी को जांच सौंपी गई है।जांच रिपोर्ट आने के बाद जो भी दोषी पुलिसकर्मी पाया जाएगा उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले में जो महिला की तहरीर पर पहले मुकदमा दर्ज किया गया था उसको पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तरमीम किया जाएगा और कार्यवाई की जाएगी।बताया कि इस पूरे मामले में जो मुख्य आरोपी है उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। 

 माधौगंज कस्बे के मोहल्ला आजाद नगर निवासी रोली गुप्ता 34 पत्नी मनोज गुप्ता ने रविवार की रात कमरे के अंदर रोली गुप्ता ने साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना की जानकारी देते हुए मृतका के पति मनोज गुप्ता ने बताया कि उसके मोहल्ले के लवी नाम का युवक पत्नी को आए दिन प्रताड़ित किया करता था जिसके चलते मनोज गुप्ता ने अपना मकान छोड़कर किदवई नगर मोहल्ला में किराए का मकान लेकर पत्नी बच्चों के साथ रह रहा है।बताया कि शनिवार के दिन वह मकान से अपनी दुकान के लिए निकला था उसी दौरान लवी उसके घर में घुसा और 50 हजार की नगदी और मोबाइल उठा लिया।इसका जब उसकी पत्नी रोली गुप्ता ने विरोध किया जिस पर लवी ने रोली गुप्ता को स्टेशन बुलाया।रोली गुप्ता अपने तीन बच्चों के साथ लवी के पास स्टेशन पहुंच रह थी तभी रास्ते में बैठे लवी ने रोली गुप्ता को मारना पीटना शुरू कर दिया लवी ने रोली गुप्ता की मुंह से नाक काट ली जिसके बाद रोली गुप्ता बेसुध होकर मौके पर ही गिर गई। 

  मामले की खबर जब उसको लगी तो वह मौके पर पहुंचा और मामले की शिकायत करने के लिए थाने पर गया जहां पर उसने पुलिस को पूरा वाकया बताया और पुलिस ने तहरीर देने की बात कही।आरोप है कि उसकी बेटी काजल गुप्ता तहरीर लिखने लगी तो पुलिस ने डांट डपट कर अपने मन मुताबिक तहरीर लिखवाई।

लवी के ऊपर पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई न होते देख रोली ने न्याय के लिए मुख्यमंत्री के लिए फेसबुक पर पोस्ट लिख दी और महिला ने मौत को गले लगा लिया।घटना की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया। 

इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि पुलिस के ऊपर जो आरोप लगाए गए हैं उनको लेकर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी को जांच सौंपी गई है।जांच रिपोर्ट आने के बाद जो भी दोषी पुलिसकर्मी पाया जाएगा उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले में जो महिला की तहरीर पर पहले मुकदमा दर्ज किया गया था उसको पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तरमीम किया जाएगा और कार्यवाई की जाएगी।बताया कि इस पूरे मामले में जो मुख्य आरोपी है उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Related

news 33269683562286303

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item