हमारी संस्कृति में भी माता-पिता से भी ऊंचा दर्जा गुरु को दिया जाता है : माया टंडन

 जौनपुर। लायन्स क्लब  मेन द्वारा शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर 37वा शिक्षक सम्मान समारोह स्थान कुमुद नर्सिंग होम के सभागार ताड़तला में हुआ। 

जिससे शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान व महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले गुरुजन, डा मनोज मिश्र अध्यक्ष जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग पूर्वांचल विश्वविद्यालय और संतोष कुमार श्रीवास्तव, प्रीति श्रीवास्तव, कविता गुप्ता, माधुरी जायसवाल को माल्यार्पण कर अंग वस्त्रम, प्रशस्ति-पत्र, उपहार, प्रदान कर मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि के हाथो सम्मानित किया गया। 
 मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष माया टंडन , मुख्य वक्ता डा क्षितिज शर्मा निवर्तमान मल्टिपल काउंसिल चेयरमैन, विशिष्ट अतिथि दिनेश टंडन ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 
अशोक मौर्य ने ध्वज वंदना पढ़ी, संस्थाध्यक्ष मदन गोपाल गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि संस्था द्वारा हर साल 5 शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है।  
माया टंडन ने कहा कि हमारी संस्कृति में भी माता-पिता से भी ऊंचा दर्जा गुरु को दिया जाता है। एक तरफ जहां माता-पिता बच्चे को जन्म देते हैं तो शिक्षक उनके जीवन को आकार देते हैं। शिक्षक हमेशा हमें गाइड करते है, प्रेरणा देते हैं और समाज में हमें एक अच्छा नागरिक बनाते हैं। शिक्षक हमारे जीवन की नींव होते हैं। वे एक स्टूडेंट के लिए दूसरी मां की तरह होते हैं। डा क्षितिज शर्मा ने बताया कि डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन का मानना था कि देश में सर्वश्रेष्ठ दिमाग वाले लोगों को ही शिक्षक बनना चाहिए। सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन का कहना था कि शिक्षक वह नहीं जो विद्यार्थी के दिमाग में तथ्यों को जबरन ठूंसे, बल्कि वास्तविक शिक्षक तो वह है जो उसे आने वाले कल की चुनौतियों के लिए तैयार करें। आगे उन्होंने कहा कि जगत का प्रकाश, अँधेरे में प्रकाशस्तंभ और वह आशा जो हमें जीवित रहने की शक्ति देती है, वही हमारे शिक्षक हैं। दिनेश टंडन ने कहा कि शिक्षक हमारे जीवन में सबसे महत्वपूर्ण शख्सियतों में से एक होता है, क्योंकि वे हमारे मार्गदर्शक हैं, जो हमें सही रास्ता दिखाते हैं। हमें सांसारिक ज्ञान से अवगत कराते हैं। आभार संयोजक संदीप गुप्ता व आर पी सिंह ने व्यक्त किया। संचालन मनोज चतुर्वेदी ने किया। इस अवसर पर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, हेमा श्रीवास्तव, अरुण त्रिपाठी, डा मदन मोहन वर्मा, डा अजीत कपूर, शत्रुघ्न मौर्य, राजीव श्रीवास्तव, अजय आनन्द, शिवानंद अग्रहरि, ज़ीहशम मुफ्ती, सुरेश चन्द्र गुप्ता, सी डी सिंह, लखन श्रीवास्तव, अश्वनी बैंकर, उर्मिला सिंह, संगीता गुप्ता, कविता वर्मा, चन्द्रकला सिंह, सुधारानी, विमला सिंह, गीता गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

Related

news 6716650600159089767

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item