राज केशर जिलाध्यक्ष, राम सूरत वर्मा चुने गए जिलामंत्री

जौनपुर। उ प्र मा शिक्षक संघ (नवीन) की जिला इकाई की बैठक जिला संयोजक राजेश कुमार की अध्यक्षता में बी आर पी इ कालेज जौनपुर में हुई ।बैठक में जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव के पिछले वर्ष कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने से लेकर अद्यतन जनपद जौनपुर के जिलाध्यक्ष का पद रिक्त चल रहा था। उसी को लेकर जिला कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक आहूत की गई जिसमें कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति में शिक्षकों ने सर्वसम्मति से जिला इकाई के विभिन्न पदों जिसमें राज केशर को जिलाध्यक्ष, जिलामंत्री के पद पर राम सूरत वर्मा प्रवक्ता पंचशील इ कालेज फतेहगंज और राम नरायन विन्द को जिला कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। शेष अन्य पदों का निर्णय जिलाध्यक्ष और उनकी टीम लेगी। 

जिला इकाई के मनोनीत सभी सम्मानित पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई देते हुए कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि नवनियुक्त शिक्षक पदाधिकारियों से संगठन मजबूत होगा और शिक्षक-कर्मचारियों के हक अधिकार और मान- सम्मान के लिए पूरी शिद्दत एवं ईमानदारी से संघर्ष करेंगे। बैठक को संबोधित करते हुए कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष ने वर्तमान सरकार को चेतावनी देते हुए कहा अभी भी समय हैकि हमारे बुढ़ापे की लाठी रुपी पुरानी पेंशन बहाल करने और वित्तविहीन शिक्षकों को समानकार्य के लिए समान वेतन की व्यवस्था लागू करने की मांग को मानकर पुनः सत्ता में वापसी की राह आसान बना ले वरना 2022 के विधान सभा चुनाव में सत्ता उसी पार्टी को नसीब होगी जो अपने घोषणापत्र में पुरानी पेंशन बहाल करने को प्रमुखता से रखेंगे। जिला संयोजक राजेश कुमार ने मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि ये लोग विद्यालय से लेकर कार्यालय तक शिक्षकों की समस्त सुविधाओं को सुरक्षित रखेंगे। मनोनीत जिलाध्यक्ष राज केशर यादव,जिलामंत्री राम सूरत वर्मा और जिला कोषाध्यक्ष राम नरायन विन्द जी ने प्रदेश अध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम संघ की विचारधारा और सिद्धांतों को पूर्णतः पालन करेंगे तथा जनपद में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को संवारने के लिए नई शिक्षा नीति 2020को ध्यान में रखते हुए संस्कार युक्त एवं उपयोगी शिक्षा पर फोकस रहेगा जिससे बच्चों के शारीरिक, मानसिक और चारित्रिक विकास में सहायक सिद्ध हो। संचालन राम नरायन विन्द जी ने किया। बैठक में धन्नजय यादव, राजेश कुमार, डा नवनीत सिंह, नागेन्द्र यादव, रमेश सरोज, कमल नयन, सुरेश कुमार, विजय प्रकाश गौतम, बाँके लाल प्रजापति, संजय श्रीवास्तव, डा विमल श्रीवास्तव, अर्जुन सिंह, मनीष तिवारी, नरेन्द्र सरोज, शैलेन्द्र कुमार, डा सुनील कान्त तिवारी (जिला संरक्षक)आदि पदाधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

Related

news 330962109604041655

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item