डेंगू और मलेरिया जागरूकता अभियान के तहत निकाली गई साइकिल रैली

 जौनपुर। जेसीआई जौनपुर द्वारा अध्यक्ष गौरव सेठ की अध्यक्षता एवं सप्ताह चेयरमैन डा. संदीप पाण्डेय के नेतृत्व में डेंगू और मलेरिया जागरूकता अभियान के तहत कलेक्ट्री से जौनपुर जंक्शन तक साइकिल रैली निकाली गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राम प्रकाश अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने जेसीआई जौनपुर द्वारा आयोजित रैली में स्वयं साइकिल चलाकर कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि आज प्रदेश में डेंगू एक विकराल रूप ले रहा है जिसमें ऐसे जागरूकता अभियान की बहुत जरूरत है। डेंगू से बचाव के तहत साफ सफाई पर ध्यान देने का अनुरोध किया। रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव डा. मनोज वत्स ने जेसीआई जौनपुर के कार्यों की सराहना किया। इस अवसर पर उपस्थित दिवस प्रभारी शशांक सिंह रानू व संजय गुप्ता ने बताया कि लोगों को अपने घरों के आसपास साफ सफाई रखना चाहिए तथा कही भी पानी इकट्ठा होने से रोकने पर ध्यान देना चाहिये। उपस्थित निवर्तमान मंडलाध्यक्ष आलोक सेठ व पूर्व मंडलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने इस जागरूकता कार्यक्रम की सराहना करते हुए साइकिल चलाने के महत्त्व को विस्तार रूप से बताया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार जायसवाल एवं राकेश जायसवाल ने जेसीआई सप्ताह के दौरान आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की सराहना की व बधाई दिया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष भरत सेठ, शुभम जायसवाल, सौरभ बरनवाल, नीरज श्रीवास्तव, दीपक वाधवा, सर्वेश जायसवाल, आशुतोष जायसवाल, रमेश श्रीवास्तव, प्रदीप जायसवाल, अजय गुप्ता, हफीज शाह, आकाश केशरवानी, राजकुमार जायसवाल, दिलीप जायसवाल, दिलीप सिंह, प्रदीप सिंह, कृष्ण गोपाल जायसवाल, जेजे सचिव रोहन श्रीवास्तव, आयुषी तिवारी, सुजल श्रीवास्तव, मोहित गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन सचिव विशाल तिवारी ने किया। कार्यक्रम निदेशक सूर्यांक साहू ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

news 6603258967528034728

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item