शासन प्रशासन की कड़ी निगाह के बाद भी मेडिकल कालेज का हो रहा है घटिया निर्माण

जौनपुर। शासन प्रशासन की कड़ी निगाहबानी के बाद भी निर्माणाधीन मेडिकल के कार्यो में लापरवाही और खामियां मिल रही है। निर्माण कार्य में लगातार घटिया मैटेरियल का प्रयोग हो रहा है। शनिवार को सीडीओं अनुपम शुक्ला औचक निरीक्षण करने पहुंचे तो सारी पोल खुल गयी। निर्माण कार्य में खामियां मिलने पर उन्होने मौके से मैटेरियल की जांच के लिए नमुना अपने साथ ले गये। यह हालत तब जब डीएम लगातार निरीक्षण करने के लिए जा रहे और जिले के नोडल अधिकारी भी कड़ी निगाह लगाये हुए है। 

 मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ल निर्माणाधीन उमानाथ सिंह राजकीय मेडिकल कालेज पहुंचकर एडमिन, एकेडमी भवन, हास्पिटल, आवास समेत अन्य भवनों के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। जिसमें लैब में लगी टाइल्स की हालत देखकर उसे उखाड़कर दोबारा लगाने का निर्देश दिया। क्लास रूम के खिड़की की खराबी के साथ-साथ कंक्रीट में मैटेरियल में कमियां देखकर निर्माण एजेंसी के जिम्मेदार अधिकारियों को फटकार लगाई। मौके पर प्रोजेक्ट मैनेजर अनुपस्थित रहे। निर्माण कार्यों का उन्होंने बारीकी से निरीक्षण किया। मैटेरियल में संदेह होने पर सरिया, ईंट, बालू, गिट्टी, टाइल्स, सीमेंट का नमूना जांच के लिए ले गए। विद्युत व पानी व्यवस्था के साथ प्रोफेसर रूम देखें। जिसमें भी कमियां पाई उस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। मजदूरों की संख्या में जांच पड़ताल की और उनके श्रम विभाग से पंजीयन होने की भी जानकारी ली। विद्युत विभाग के जिम्मेदारों को आदेश दिया कि तत्काल विद्युत व्यवस्था ठीक होनी चाहिए।

Related

news 6113027392424015006

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item