वित्त विहीन शिक्षकों के साथ छलावा बंद करे सरकार :रमेश सिंह

 जौनपुर। जैसे ही कोई चुनाव निकट आता है, प्रदेश सरकार और उसके नुमाइंदे लाखों वित्त विहीन शिक्षक साथियों को केवल वोट बैंक समझते हुए, हवा-हवाई घोषणाओं की झड़ी लगा देते हैं। उक्त बातें कहते हुए उ0 मा0शि0 संघ (सेवारत) के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह ने पिछले दिनों सरकार द्वारा वित्तविहीन शिक्षकों को चेक/बैंक खाते के माध्यम से भुगतान किए जाने सम्बन्धी जारी किए गए आदेश की कड़ी आलोचना करते हुए इसे आगामी विधानसभा चुनाव के लिए शिगूफा बताया है।

रमेश सिंह ने यह भी कहा कि जब सरकार द्वारा कोई सेवा नियमावली बनायी ही नहीं गयी और सेवा दशा बनाते हुए शिक्षकों को चिन्हित ही नहीं किया गया तो फिर भुगतान किसे? करने का आदेश निर्गत किया गया है? पिछले कोरोना संकट के दौरान एक भी रूपये की मदद नहीं करने वाली सरकार वित्त विहीन शिक्षक साथियों के साथ केवल मजाक कर रही है और अफसोस की बात यह है कि पिछले विधान परिषद चुनाव में इन्हीं वित्तविहीन शिक्षकों के वोटों से चुनाव जीते सभी शिक्षक विधायकों के मुँह पर ताला लगा हुआ है। शिक्षक विधायकों की कोई लाचारी या मजबूरी हो सकती है कि वे आवाज न उठाएं लेकिन उ0प्र0मा0शि0 संघ (सेवारत) सरकार के इस जुमलेबाजी का विरोध करते हुए वित्तविहीन शिक्षक साथियों के लिए सेवा नियमावली बनाते हुए, उन्हें सम्मानजनक मानदेय दिलाने की लड़ाई लड़ने के लिए कृतसंकल्पित है।

Related

news 1244969470552022305

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item