नए नियम से भड़के सफाई कर्मचारी , किया जोरदार प्रदर्शन

 जौनपुर।  गांवों में सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए सफाई कर्मियों की उपस्थित आनलाइन साफ्टवेयर पर दर्ज कराने को लेकर विरोध शुरू हो गया है। गुरुवार को जिले भर के सफाई कर्मियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर इस नियम के विरोध में प्रदर्शन किया व प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की। कर्मियों ने कहा कि यदि इस व्यवस्था को समाप्त नहीं किया गया तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल को बाध्य होंगे।  

उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के नेतृत्व में हुए इस विरोध-प्रदर्शन में जिले भर के सफाई कर्मचारी शामिल हुए। संगठन के अध्यक्ष संजय कुमार चौधरी ने कहा कि अधिकतर सफाई कर्मचारी अशिक्षित हैं। इसके साथ ही उनके पास एंड्रायड मोबाइल फोन भी नहीं है। ऐसे में कैसे हाजिरी लगा सकेंगे। संगठन के मंत्री शिवकुमार यादव ने इसे तुगलकी फरमान बताते हुए इस पर तुरंत रोक लगाने की मांग की। कहा कि सफाई कर्मी अपना कार्य पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ कर रहे हैं। बावजूद इसके उन्हें तरह-तरह से परेशान किया जा रहा है। नई व्यवस्था का विरोध करने पर चार सफाई कर्मचारियों के हुए तबादले को भी लेकर नाराजगी व्यक्त की गई। उधर, प्रशासन की ओर से इस व्यवस्था को अनिवार्य रूप से लागू कर दिया गया है। इसके साथ ही नियम का अनुपालन न करने वालों पर कार्रवाई की भी तैयारी की गई है। विरोध प्रदर्शन में पंकज यादव, अनिल यादव, राजपति गौतम, इंदू देवी, अंजू गौतम, रीना सिंह, प्रमिला यादव, बीके शर्मा समेत अन्य मौजूद थे।

Related

news 4778576947703648479

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item