खण्ड विकास कार्यालय पर गरीब कल्याण मेले का हुआ आयोजन

मछलीशहर।शासन के निर्देशानुसार शनिवार को स्थानीय विकास खण्ड कार्यालय पर गरीब कल्याण मेले का आयोजन किया गया। मेले में पात्रों को सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ दिया गया।

 मेले में जिला पूर्ति विभाग की तरफ से खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत पात्र परिवारों को राशन कार्ड व खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। मेले में भाजपा नेता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनीता रावत ने कहा कि आज का दिन गरीब कल्याण दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई भी किया। कार्यक्रम के प्रभारी भाजपा नेता के. के. सिंह ने कहा कि कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य गरीबों को राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को सीधा लाभ दिया जाना है। मेले मे स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग,पशुपालन विभाग,महिला एवं बाल विकास पुष्टाहार, शिक्षा विभाग सहित सभी योजनाओं का कैम्प लगाया गया है।जहां अपने विभाग से संबंधित जानकारी सभी को दिया गया। मेले का आयोजन ब्लाक मुख्यालय पर एडीओ पंचायत रामनिहोर की देखरेख में सम्पन्न हुआ। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष मछलीशहर राम विलास पाल,जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र विक्रम सिंह,विनोद सहाय श्रीवास्तव, प्रमोद उपाध्याय,राजेन्द्र प्रसाद यादव,लाल बहादुर यादव,रोहित यादव,अखंड प्रताप सिंह, रमेश यादव, डा. बी. एल. यादव, डा.दिवाकर त्रिपाठी सहित सभी विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे।

Related

news 5323713147262199231

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item