सुरक्षा को धता बताते हुए प्राधिकरण के स्वागत कक्ष तक पहुंच गए किसान

 लखनऊ। तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर दिल्ली-एनसीआर समेत समूचे देशभर में किसानों का भारत बंद जारी है। इस बीच दिल्ली से सटे नोएडा शहर में नोएडा प्राधिकरण की नीतियों से नाराज किसान सेक्टर-6 स्थित कार्यालय के स्वागत कक्ष तक पहुंच गए। इस बीच वहां मौजूद पुलिस जवानों ने किसानों को बड़ी मुश्किल से खदेड़ा। बताया जा रहा कि किसानों की मौजूदगी के मद्देनजर यहां पर बैरिकेडिंग की गई थी। बावजूद इसके सुरक्षा को धता बताते हुए प्राधिकरण के स्वागत कक्ष तक पहुंच गए। 

 गौरतलब है कि नोएडा विकास प्राधिकरण के खिलाफ चल रहा किसानों का प्रदर्शन लगातार उग्र रूप धारण करता जा रहा है। सोमवार को हजारों की संख्या में किसान एक बार फिर नोएडा प्राधिकरण पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस के साथ जमकर नोकझोंक और धक्का-मुक्की हुई। वहीं नोएडा सेक्टर-6 के मुख्य मार्ग 3 अवरोध को तोड़ते हुए किसान प्राधिकरण कार्यालय के मुख्य गेट तक पहुंच गए। किसानों की भीड़ ने यहां पर जाम लगा दिया। फिलहाल महिलाएं और किसान सड़क पर धरना दे रहे हैं। इससे पहले शुक्रवार को किसानों ने उग्र रूप धारण करते हुए कई बैरिकेडिंग तोड़े थे। किसान प्रदर्शनकारियों ने प्राधिकरण कार्यालय के बाहर पहले दंड बैठक लगाई और फिर आर-पार की लड़ाई का एलान किया।  

Related

news 7830239782812042633

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item