नोडल अधिकारी की जांच में खुली पोल, वगैर जांच रिपोर्ट आये एक मरीज को कर दिया गया डेंगू वार्ड में भर्ती

 

जौनपुर। जिले के नोडल अधिकारी व चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग के सचिव जी एस प्रियदर्शी के द्वारा आज जिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में भारी खामियां मिलने पर सचिव ने सीएमएस को जमकर फटकार लगायी। मजे की बात रही कि हर खामियों के बारे में पुछे जाने पर सीएमएस ने शासन को पत्र प्रेषित करने की बात करते रहे। उन्होने जिला अस्पताल का लिफ्ट प्रतिदिन चलने का दावा किया तो मौके पर मौजूद जनता ने उनके दावे की कलई खोलकर रख दिया। हैराने वाली एक और बात सामने आयी कि एक मरीज का वगैर जांच आये उसे डेंगू वार्ड में भर्ती कर दिया गया था। सचिव ने इस पर सीएमएस को फटकार लगाते हुए सुधार लाने का आदेश दिया। 

फीवर हेल्प डेस्क पर क्लीनिक स्टाफ रखे जाने हेतु निर्देश सीएमएस डॉक्टर ए.के. शर्मा को दिये और ओपीडी के निरीक्षण के दौरान पाया कि अस्पताल में भीड़ ज्यादा लग रही है, जिस पर सीएमएस को निर्देश दिया कि कुछ लोगों को ऊपर के तल पर बैठाने की व्यवस्था की जाए। नोडल अधिकारी द्वारा सीएमएस को निर्देशित किया गया कि जिला अस्पताल में बैठने वाले डॉक्टर इलाज से संबंधित सभी उपकरण के साथ ही बैठे। उन्होंने सीएमएस को निर्देशित किया कि लिफ्ट तत्काल चालू किया जाए। रेडियोलॉजिस्ट की कमी को पूर्ण करने की कार्यवाही की जाए। सेंट्रल लैब के निरीक्षण के दौरान कहा कि थायराइड की मशीन को एक सप्ताह में चलाएं जाना सुनिश्चित करें तथा महिला वार्ड में बेड पर पर्दा लगाया जाए। बच्चों का वजन नियमित रूप से नापा जाए। नोडल अधिकारी के द्वारा पीकू वार्ड का भी निरीक्षण किया गया।
 इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी जीएसबी लक्ष्मी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आर डी यादव सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।

Related

news 787205415483982969

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item