माध्यमिक शिक्षक संघ ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

 जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुधाकर सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया। जिसका संचालन जिला मंत्री प्रमोद कुमार सिंह ने किया। जिलाध्यक्ष सुधाकर सिंह ने बताया कि धरने का आयोजन प्रदेश नेतृत्व द्वारा प्रांतीय कार्यकारिणी के बैठक में लिये गये फैसलों के क्रम में था। विद्यालयों में शैक्षणिक समय को बदलकर सुबह 8 से 4ः30 बजे तक चलाने को लेकर शिक्षक लम्बे समय से आंदोलनरत हैं। जिसके कारण प्रदेश भर के समस्त जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष ने शिक्षकों को धरने की सफलता के लिये धन्यवाद दिया। जिला मंत्री प्रमोद सिंह, प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के कोषाध्यक्ष विरेंद्र प्रताप सिंह ने भी अपने विचार रखे। इसके बाद शिक्षकों ने प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष राम प्रकाश सिंह, जयप्रकाश सिंह, राजेश यादव, संतोष सिंह रघुवंशी, चंद्र प्रकाश दुबे, धर्मेन्द्र सिंह, संतोष सिंह, प्रवीण सिंह, प्रदीप सिंह, विनय प्रकाश सिंह, संजय सिंह, संदीप सिंह, राम प्रताप विश्वकर्मा, सुदीप सिंह, रामसागर सिंह, सुधीर राय, उपेंद्र सिंह, अजय तिवारी, दयाशंकर सिंह, अजय सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, राजेंद्र यादव, विकास गुप्ता, तेज बहादुर आदि उपस्थित रहे।

Related

news 2115000611647023047

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item