स्व-रोजगार हेतु आवेदन करें शहरी क्षेत्र के युवा

जौनपुर : परियोजना अधिकारी डूडा जौनपुर अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि नगर पालिका परिषद  के अर्द्ध व्यवसायरत/बेरोजगार परिवारों को लघु उद्यम/स्वरोजगार स्थापित कर स्थायी आजीविका की व्यवस्था करने हेतु दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के घटक स्व-रोजगार कार्यक्रम के तहत शासन की मंशा के अनुसार दिनांक 25 सितम्बर 2021 से 03 नवम्बर 2021 तक मिशन रोजगार अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत स्व-रोजगार हेतु एस0ई0पी0-व्यक्तिगत ऋण के लिए आवेदन करने वाले शहरी बेरोजगारों को अधिकतम रू0 2.00 लाख तक का ऋण तथा समूह के रूप में स्व-रोजगार के लिए समूह उद्यम एस0ई0पी0-समूह के तहत अधिकतम रू0 10.00 लाख का ऋण राष्ट्रीयकृत बैंकों की सहायता से उपलब्ध कराया जायेगा। बशर्ते आवेदक किसी वित्तीय संस्थान का कर्जदार अथवा डिफाल्टर न हो। उन्होंने बताया कि बैंको द्वारा ऋण पर लिये जाने वाले ब्याज पर योजना के अनुरूप बैंक को ब्याज अनुदान (सब्सिडी) की धनराशि प्रदान की जायेगी।

 परियोजना अधिकारी अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि नगर पालिका परिषद जौनपुर के ऐसे शहरी बेरोजगार जो एकल अथवा समूह में ऋण प्राप्त कर अपना स्व रोजगार/उद्यम स्थापित करने हेतु इच्छुक हों वे डूडा कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर आधार कार्ड, प्रोजेक्ट रिपोर्ट एवं पासपोर्ट फोटो के साथ अपना आवेदन पत्र कार्यालय अवधि में डूडा हेल्प डेस्क पर दिनांक 30 सितम्बर 2021 तक जमा कर देवें ताकि सभी औपचारिकतायें पूर्ण करते हुए उन्हें राष्ट्रीयकृत बैंकों की सहायता से ऋण उपलब्ध कराया जा सके।

Related

news 1439649319129145644

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item