नक्शा बनाने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था शुरू कराई जाए : D.M

 

जौनपुर।  जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय मास्टर प्लान का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आर.ए.सी. विनियमित क्षेत्र जौनपुर आशीष त्रिपाठी से नक्शा पास कराने से संबंधित आवेदनों और रजिस्टर की जांच की जिसमे पाया गया कि कार्यालय में नक्शा पास कराने के लिए काफी समय से आवेदन अभी लंबित हैं। 

जिलाधिकारी द्वारा नियत प्राधिकारी/नगर मजिस्ट्रेट अग्निहोत्री को निर्देशित किया कि ऐसे जितने मामले हैं, जिनमें एनओसी आ गई है उन्हें नोटिस भेजा जाए। यदि 10 दिन के भीतर शुल्क नही जमा करते है तो नक्शा निरस्त कर दिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि नक्शा बनाने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था शुरू कराई जाए। उन्होंने कार्यालय में सी.सी.टी.वी. लगाए जाने हेतु निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि आवेदनों का स्टेटस क्या है, इसकी सूचना नियमित रूप से कार्यालय में चस्पा कर दिया जाए। इस अवसर पर जे.ई. रोहन यादव उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item