सीएमओ के औचक निरीक्षण में एक डाक्टर समेत पांच कर्मचारी मिले लापता, अस्पताल में हड़कंप

जौनपुर। सीएमओ ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। इस दरम्यान एक डाक्टर समेत पांच स्वास्थ्य कर्मचारी अस्पताल से गायब मिले। मुख्य चिकित्साधिकारी ने सभी से स्पष्टीकरण मांगी है। अचानक सीएमओं के अस्पताल में धमकने से डाक्टरों व स्टाफ में हड़कंप मच गया। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 लक्ष्मी सिंह द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बाह्य रोग, इंडोर ,स्टॉक तथा प्रसव रूम आदि को देखा गया और संतोष वक्त किया गया। निरीक्षण के समय डॉ एस.के. वर्मा तथा डॉ प्रभात कुमार उपस्थित थे। डा0 सिंह ने वार्ड में बेड साइड लॉकर बदलने तथा दीवारों के पेंटिंग कराने का निर्देश दिए। अनुपस्थिति डॉक्टर दुर्ग विजय एवं कर्मचारियों इंद्रजीत भारती, वीरेंद्र यादव, प्रमोद कुमार सिंह तथा रमेश यादव से स्पष्टीकरण लेने तथा एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया। साफ सफाई पर संतोष वक्त करते हुए निर्देश दिए की कोरोना प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित किया जाए।

Related

news 2979687330267743734

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item