ठेकेदार अखिलेश यादव हत्याकाण्ड का पर्दाफास, तीन गिरफ्तार, दो असलहे बरामद

जौनपुर। पुलिस ने ठेकेदार अखिलेश यादव हत्याकाण्ड  का पर्दाफास करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गये बदमाशो के पास हत्या प्रयोग किया गया एक पिस्टल , एक तमंचा तथा चार कारतूस बरामद हुआ है।यह हत्या जमीनी विवाद में हुई थी। 

मालूम हो कि बीते 15 अक्टुबर की सुबह बक्शा थाना क्षेत्र के मई गांव में मार्निगवाक निकले ठेकेदार अखिलेश यादव की अज्ञात बदमाशो ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दिया था। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे जिले में दहशत का माहौल कायम हो गया था। 

अपर पुलिस अधीक्षक देहात त्रिभुवन सिंह ने आज पत्रकारो को बताया कि इस हत्या के खुलासे के लिए एसपी अजय साहनी ने एसओजी,सर्विलांस टीम और थाना बक्शा की टीमें गठित किया था। 

ये तीनो टीमें संयुक्त से प्रयास करते हुए घटना में शामिल .देवेन्द्र कुमार यादव उर्फ बन्दूके पुत्र करमचन्द यादव निवासी दरियावगंज थाना बक्शा  2.लालता यादव पुत्र स्व0 दयाराम यादव ग्राम मई थाना बक्शा  3.मनीष कुमार यादव पुत्र महेन्द्र यादव निवासी ग्राम बलुआ थाना बदलापुर जनपद में से अभियुक्त देवेन्द्र कुमार यादव  को दिनांक 24.10.21 समय 18.25 बहद ग्राम मई मोड़, अभियुक्त लालता प्रसाद यादव उको दिनांक 25.10.2021 को समय 7.50 बजे शम्भूगंज बाजार से तथा अभियुक्त मनीष कुमार यादव पुत्र महेन्द्र यादव  को दिनांक 25.10.21 समय 07.30 बजे धनियामऊ मछली बाजार से गिरफ्तार किया है। 

बदमाशों के पास से एक तमन्चा 12 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर तथा मुकदमा उपरोक्त की घटना में प्रयुक्त पिस्टल आला कत्ल एक नाजायज पिस्टल 7.65 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 7.65 बोर  बरामद किया गया है ।  गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि जमीनी विवाद के कारण अखिलेश यादव की हत्या हम लोगों द्वारा की गयी थी।

Related

news 5652542895799425392

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item