मंडी में बिजली कनेक्शन न देने पर व्यापारियों ने आक्रोश

 जौनपुर। सब्जी एवं फल व्यापार संघ की बैठक सब्जी मण्डी में सम्पन्न हुई। जिसमें बिजली विभाग द्वारा मंडी में कनेक्शन न देने पर व्यापारियों ने आक्रोश व्यक्त किया। संघ के महामंत्री महेन्द्र सोनकर ने कहा कि सरकार गांव-गांव मुफ्त बिजली कलेक्शन दे रही है परन्तु मंडी में पैसा देने पर भी व्यापारियों को बिजली का कनेक्शन नहीं मिल रहा है। जबकि मण्डी समिति ने पहले ही विभाग को अनापत्ति प्रमाण-पत्र दे दिया है। व्यापारियों ने कहा कि सब्जी मण्डी व्यापार भोर के 3 बजे से ही शुरू हो जाता है। बिजली न होने से आये दिन चोरी होती रहती है। व्यापारियों को असुविधा होती है। व्यापारियों ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि तत्काल नवीन सब्जी मण्डी में बिजली कनेक्शन दिलवाया जाए। बैठक में छब्बू लाल सोनकर, लाल चंद गुप्ता, मोहम्मद बाबर, गुलाब चन्द गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Related

news 5038192828560660494

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item