डबल डोज वाले ही लड़ सकेंगे चुनाव , बन सकेंगे एजेंट

जौनपुर।  2022 विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने तैयारियां तेज हो गई हैं। डबल वैक्सीन लगवाने वाले ही चुनाव में प्रत्याशी व एजेंट बन सकेंगे। चुनाव को देखते हुए एहतियात व सतर्कता बरती जा रही है। कर्मचारियों को भी अनिवार्य रूप से वैक्सीनेशन कराने का निर्देश दिया गया है। इसको लेकर सभी एसडीएम व विभागाध्यक्षों से उनके यहां काम करने वाले अधिकारियों व कर्मियों के डबल वैक्सीनेशन की रिपोर्ट आयोग ने मांगी है। भारत निर्वाचन आयोग व मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश ने निर्देश दिया कि निर्वाचन प्रक्रिया में समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाती हैं। ऐसे में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव को देखते हुए भारत सरकार व स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइड लाइन के अनुसार निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराया जाना आवश्यक है। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जनपद में कार्यरत समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों का वैक्सीनेशन निर्वाचन के पूर्व कराया जाना आवश्यक है। इस आशय का प्रमाण पत्र भी निर्वाचन आयोग को भेजा जाना है। इसको लेकर सभी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराकर कार्यालयाध्यक्ष के माध्यम से प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएं। इसके साथ ही चुनाव में प्रत्याशी व एजेंट तभी बनेंगे जब उनके जरिए डबल वैक्सीनेशन का प्रमाणपत्र उपलब्ध कराया जाएगा। बोले अधिकारी..

Related

news 3188599592268835389

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item