मासूम बच्चो पता नही यातीमी क्या होती है : शाहिद रिजवी

 जौनपुर । नगर मोहल्ला पोस्तीखाना में रविवार को मरहुम आदिल ताज ताजवर की मजलिसे चेहलूम को खेताब करते हुए महाराष्ट्र से आये मौलाना सै.शाहिद हुसैन रिज़वी ने कहा कि मजलिस चाहे जिसकी हमे हर मजलिस में शिरकत करना चाहिए चाहे दावत नामा मिला हो यह न मिला हो और यतिमी क्या होती है उस पर विस्तार से रौशनी डाली।

 जिस इंसान ने अपने वालिद और वालिदा की बात नही मानी और उनकी सेवा नही किया वह इंसान न दिन का होगा और न दुनिया होगा उसे हर मोड़ पर वह ठोकरे खायेगा और आखरत में भी उसे सज़ा मिलेगी । मौलाना शाहिद रिजवी ने मौला हज़रत अब्बास के जीवन चरित्र पर विस्तार से रौशनी डाली इससे पूर्व सोज़ख़्वानी सै.गौहर अली ज़ैदी व उनके हमनवां ने पढ़ा पेशखानी में वहदत जौनपुरी व शम्शी आज़ाद परवेज जौनपुरी ने अपने मकसूस अंदाज में बयान किया बाद खत्म मजलिस शहर की मशहूर अंजुमन जुल्फेकारिया बड़ी मस्जिद जौनपुर के सहाबेबयाज़ जहीर हसन खां ने अपने अंदाज में दर्द भरे नौहे पढ़ कर करबला के शहीदों को पुरसा दिया।इस मौके पर सैय्यद मोहम्मद इसरार एडवोकेट, सैय्यद नजर हसन एडवोकेट, ख्वाजा शमशीर हसन पुर्व सी ओ तौकीर हसन , इशरत हुसैन, मुन्ना अकेला, दिलगीर हसन ,नायब हसन सोनू, रिज़वान हैदर राजा, सहित अन्य लोग मौजूद थे। पत्रकार तामीर हसन शिबू व फैसल हसन तबरेज ने आए हुए तमाम मोमनीन का शुक्रिया अदा किया।

Related

news 3167368913651966427

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item