जौनपुर के शिक्षकों में कुछ नया करने का हमेशा रहता है जुनून : डॉ अवध किशोर

REPORT-  इन्द्रजीत सिंह मौर्य

जौनपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान परिसर में शनिवार की शाम मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता एडी बेसिक वाराणसी मंडल, अवध किशोर सिंह ने करते हुए शासन स्तर से चलाए जा रहे सभी प्रशिक्षण को और बेहतर बनाने पर जोर दिया। कहा कि इस जिले में बेसिक शिक्षा विभाग ने डॉ गोरखनाथ पटेल जैसे कर्मठ और ईमानदार अधिकारी दिया है। जिनके अंदर बेहद ही लगन शीलता और कुछ नया करने का खासा अनुभव है। बस जरूरत है जिले के शिक्षक पूरे मन से उनके अनुभव को साझा करें। डॉ अवध किशोर सिंह ने प्रेरणा तालिका , प्रिंट रिच मटेरियल पर सारगर्भित चर्चा की और इसके यथोचित प्रयोग पर बल दिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल, जिला समन्वयक सुरेश पांडेय, डायट प्रवक्ता रविंद्र यादव , खंड शिक्षा अधिकारी संजय यादव, शाहगंज के राजीव कुमार यादव समेत अन्य खंड शिक्षा अधिकारी एसआरजी एवं ए आर पी उपस्थित रहे । बैठक में 33 बिंदुओं पर चर्चा हुई। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित गणित विषय के उपचारात्मक शिक्षण की समीक्षा की एवं 30 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा को सफलतापूर्वक कराने का निर्देश दिया। उन्होंने सहयोगात्मक पर्यवेक्षण के समय एक सामंजस्य पूर्ण वातावरण बनाने हेतु सभी ए आर पी को प्रेरित किया । कहा की पर्यवेक्षण के दौरान हमें सहयोगात्मक रुख रखना पड़ेगा, जिसके अच्छे परिणाम आएंगे। इस अहम मौके पर अखिलेश सिंह, अजय मौर्य ,कमलेश यादव एआरपी प्रशांत मिश्र मनोज सिंह, सुभाष यादव धर्मेंद्र सिंह, अखिलेश यादव, सिनीध सिंह, दारोगा सिंह, राजू सिंह, वंश गोपाल आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन डायट प्रवक्ता पोरोमा बनर्जी ने किया। इसके पहले जिले के तेजतर्रार बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने बुके देकर एडी बेसिक डॉ अवध किशोर सिंह का स्वागत किया। अपने संबोधन में बीएसए डॉ पटेल ने भरोसा दिया कि जनपद जौनपुर को बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश में उच्च स्थान दिलाया जाएगा।

Related

news 6069932008817399881

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item