जौनपुर जंक्शन पर पटरी से उतरी ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन

 जौनपुर।  जौनपुर जंक्शन पर छपरा से सूरत जा रही ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन मंगलवार को अपराह्न 2:45 बजे पटरी से उतर गया। ट्रेन का पहिया पटरी से उतरते ही झटका लगने से यात्रियों में हड़कम्प मच गया। कई यात्री ट्रेन से कूदकर नीचे आ गए। घटना से स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। हालांकि इंजन डीरेल होने से न तो कोई नुकसान हुआ और न कोई हताहत हुआ। अपराह्न साढ़े चार बजे तक वाराणसी व फैजाबाद से मदद में आने वाली क्रेन नहीं पहुंच पायी थी। इस दौरान दो प्रमुख ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोका गया। जिससे यात्रियों को मुसीबत का सामना करना पड़ा। कयास लगाया जा रहा था कि अगर शीघ्र क्रेन पहुंच कर ताप्तीगंगा के इंजन को पटरी पर वापस नहीं रखता है तो अन्य ट्रेनों के संचालन पर भी असर पड़ेगा। आरक्षण केन्द्र प्रभारी रणजीत सिंह ने बताया कि इस दौरान कुर्ला से फैजाबाद जा रही कुर्ला फैजाबाद एक्सप्रेस को जफराबाद तथा देहरादून से हावड़ा जा रही दून एक्सप्रेस को मेहरावा स्टेशन पर रोका गया है।


Related

news 1542395612305923068

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item