धर्मेन्द्र कुमार बने अग्रहरि समाज के केंद्रीय राष्ट्रीय संगठन मंत्री

जौनपुर। अग्रहरि समाज की 20 वीं नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में जौनपुर निवासी धर्मेन्द्र कुमार अग्रहरी (डी के) को देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित शपथ ग्रहण व सम्मान समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष अग्रहरि द्वारा मंच से घोषणा कर राष्ट्रीय संगठन मंत्री पद पर मनोनीत किया गया।उनके मनोनयन पर जौनपुर सोनभद्र, मिर्जापुर, आजमगढ़ फैजाबाद अयोध्या सुल्तानपुर चंदौली मुगलसराय अंबेडकर नगर वाराणसी,भदोही,प्रयागराज आदि क्षेत्र व आस पास के अग्रहरि बंधुओं में खुशी की लहर दौड़ गई।यह दायित्व मिलने के बाद जौनपुर आगमन पर स्वागत किया गया। धर्मेंद्र कुमार अग्रहरि (डी के) ने बताया कि अग्रहरि समाज की 20 वीं नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का चुनाव पिछले महीने में विंध्याचल में हुआ था।इसके बाद 17 अक्टूबर को दिल्ली के त्रिनगर स्थित परशुराम भवन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

 जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू मुख्य अतिथि रहे।समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष अग्रहरि ने धर्मेंद्र कुमार अग्रहरी के समाज के प्रति सामाजिक योगदान उनकी सेवा भावना को देखते हुए उन्हें राष्ट्रीय संगठन मंत्री का दायित्व सौंपा गया है। धर्मेंद्र कुमार अग्रहरी ने कहा कि समाज को सशक्त बनाने के लिए वह शहरी इलाकों के साथ ही ग्रामीण इलाकों में संगठन का विस्तार व सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए कार्य करेंगे।शिक्षा के प्रसार खास तौर से समाज के बेटे बेटियों की शिक्षा,आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की चिकित्सा और अग्रहरि जाति को अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल कराना संगठन की प्राथमिकता में है।पूरे देश मे युवाओ को समाज के प्रति एकजुटता के साथ शिक्षा,चिकित्सा व शादी विवाह में सहयोग कराना ही लक्ष्य है।इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा महामंत्री संतोष अग्रहरी हरीश प्रसाद अग्रहरी विक्की अग्रहरि कमलेश अग्रहरी पवन अग्रहरि पंकज अग्रहरि आनंद आनंद अग्रहरि इत्यादि उपस्थित रहे।

Related

news 4483380986154081400

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item