वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर बृद्धजन को दी गई क़ानूनी जानकारियां

 जौनपुर। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्रेषित एक्शन प्लान वर्ष 2021-2022 के अनुपालन में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जौनपुर एम0 पी0 सिंह की अनुमति से ‘‘वरिष्ठ नागरिक दिवस‘‘ के अवसर पर बृद्धजन को उनके अधिकार एवं वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान कराने हेतु सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती शिवानी रावत की   अध्यक्षता में कोविड-19 से सम्बन्धित निर्गत दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए आज ‘‘बृद्ध आश्रम पुराना पान दरीबा प्रेमराजपुर में विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जौनपुर सचिव श्रीमती शिवानी रावत द्वारा ‘‘माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिको का भरण पोषण कल्याण अधिनियम 2007‘‘ के बारे में बताते हुए कहा गया कि कोई भी वरिष्ठ नागरिक, जिसकी आयु 60 वर्ष अथवा उससे ज्यादा है इसके अंतर्गत माता-पिता भी आते हैं, जो कि अपनी आय या अपनी संपत्ति के द्वारा होने वाली आय से अपना भरण-पोषण करने में असमर्थ हैं, वो अपने वयस्क बच्चों या रिश्तेदारों से भरण-पोषण प्राप्त कर सकते है। इस अधिनियम में यह भी प्रावधान है कि अगर रख-रखाव करने का दावा करने वाल दादा-दादी या माता-पिता हैं ओर उनके बच्चे या पोता-पोती अभी नाबालिग हैं तो वो अपने रिश्तेदार जो उनकी मृत्यु के बाद उनका उत्तराधिकारी होगा पर भी दावा कर सकते हैं। ऐसी परिस्थिति में जब वरिष्ठ नागरिक इस शर्त पर अपनी सम्पत्ति अपने उत्तराधिकारी के नाम कर चुका हो कि वह उसकी आर्थिक और शारीरिक जरूरतों का भरण-पोषण करेगा और ऐसे में अगर समपत्ति का अधिकारी ऐसा नहीं करता है तो माता-पिता या वरिष्ठ नागरिक अपनी सम्पत्ति वापस ले सकता है। वरिष्ठ नागरिक या माता-पिता दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 125 के प्रावधान के तहत भी न्यायिक दण्डाधिकारी प्रिम श्रेणी न्यायालय मं भरण-पोषण का आवेदन पेश कर सकते हैं। वरिष्ठ नागरिकों की उपेक्षा या फिर उन्हें घर से निकाल देना एक गंभीर अपराध है और इसके लिए पांच हजार रूपये का जुर्माना या तीन महीने की कैद या दोनों हो सकते है। सचिव, द्वारा वृद्धाआश्रम में उपस्थित वृद्धजनों को कोविड-19 से बचाव हेतु आवश्यक सावधानियॉ जैसे-मास्क का प्रयोग, उचित सामाजिक दूरी बनाये रखना, समय-समय पर साबुन से हाथ धोना, सेनेटाइजर का प्रयोग आदि के बारे में बताया गया। निरीक्षण के समय बातचीत में बृद्धजन की समस्याओं को सुना गया, लालता प्रसाद मिश्रा, जयकिशुन, राम किशुन द्वारा वृद्धा पेंशन से सम्बन्धित समस्या एवं शिव कुमार द्वारा हार्निया से सम्बन्धित स्वास्थ्य समस्या बतायी गयी। जिसके त्वरित निराकरण हेतु सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया। 

इस अवसर पर बृद्धजनों में फल वितरित किये गये। जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह द्वारा बृद्धजन हेतु शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया। वृद्धा पेंशन संबंधी कार्य प्रक्रिया मे होने तथा वृद्धजनों को वृद्धा पेंशन प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कर दिलाये जाने हेतु आश्वस्त किया गया। वृद्धजनों हेतु चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया इस अवसर पर डा0 अनुराग यादव द्वारा बृद्धजन के ब्लड प्रेसर, शुगर तथा अन्य जांच की गयी।

Related

news 122438536075330620

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item