नवम्बर माह में चलेगा वोटर्स बनाने का विशेष अभियान : C. E .O

जौनपुर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विधानसभा चुनाव- 2022 के सम्बंध में बैठक की गई। बैठक में चुनाव के संबंध में की जा रही तैयारी के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की और विभिन्न निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किये जायें। 

उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि वोटर बनने के लिए नवम्बर माह में 07, 13, 21 व 28 नवम्बर 2021 को विशेष अभियान चलेगा। इसके उपरान्त स्वीप कोर कमेटी की बैठक की गयी, जिसमें मतदाता जागरुकता कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए इस जागरुकता अभियान को और गति प्रदान करने का निर्णय लिया गया। 
इण्टर व डिग्री कालेजो में गठित निर्वाचन साक्षरता क्लब के माध्यम से व बेसिक स्कूलों में गठित चुनावी पाठशाला के माध्यम से मातदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये जाये। मतदाताओं को वोटर बनने के लिए प्रेरित किया जाये तथा जागरुकता अभियान हेतु स्कूल, कालेजो में रैली, रंगोली, पोस्टर, स्लोगन, मेहदी, वाद-विवाद, निबन्ध आदि प्रतियोगिताएं आयोजित कराकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उन्हें प्रशस्त्रि-पत्र देकर सम्मनित किया जाय। 
उन्होंने कहा कि 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले युवा, महिला व दिव्यांग का नाम मतदाता सूची में जोडा जाय। सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराये जाय। एन.वी.एस.पी. व वोटर पोर्टल के प्रति जागरूकता किया जाय तथा वोटर हेल्पलाइन ऐप को अधिक से अधिक डाऊनलोड कराया जाए, जिससे लोग निर्वाचन से सम्बंधित समस्त जानकारी आंनलाइन प्राप्त कर सकें। 

 इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामप्रकाश, उप जिलाधिकारी सदर हिमांशु नागपाल, राजेश वर्मा, अंजनी कुमार सिंह, कौशलेश मिश्र, प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश चतुर्वेदी, स्वीप कोआर्डिनेटर, मोहम्मद मुस्तफा, कोर कमेटी के सदस्य बरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र प्रसाद सिंह, राजेश श्रीवास्तव, सै0 इफ्तेखार हुसैनी, ई-डिस्ट्रीक मैनेजर प्रतीक उपाध्याय, एनएसएस से अवधेश कुमार सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Related

news 144638465853621694

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item