गाइड लाइन और नियमों के अनुसार मनाया जाय दशहरा एवं वरावफात: D.M

 जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि दशहरा पर्व एवं वरावफात सरकार द्वारा जारी किए गए गाइड लाइन और नियमों के अनुसार मनाया जाना है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। सभी पूजा समिति अपने-अपने पंडालों में सोशल डिस्टेसिंग और सैनिटाइजर की समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे।

पूजा पंडाल में रहने वाले लोगों को कोविड-19 का प्रोटोकॉल जैसे स्वच्छता, सामाजिक दूरी, सेनेटाइजर, मास्क,का प्रयोग अनिवार्य है। जिला प्रशासन द्वारा निश्चित स्थानों पर ही मूर्ति की विसर्जन लोग शामिल होंगे। पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने कहा कि आयोजक व्यवस्थापकों की सूची थानों पर उपलब्ध करा दे। त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पूरी व्यवस्था की गई है, सोशल मीडिया पर भी निगरानी की जा रही है, अफवाह फैलाने वालों पर एफआईआर दर्ज कराकर कार्यवाही की जाएगी। 
 इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (भू-राजस्व) राजकुमार द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक शहर डॉ संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिभुवन सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष इंद्रभान सिंह (इंदु), महामंत्री आरिफ हबीब, घनश्याम साहू, शकील अहमद, श्री दुर्गा पूजा महासमिति के संरक्षक शोभनाथ आर्य, निखिलेश सिंह, विजय प्रताप बागी, मरकजी सीरत कमेटी के अध्यक्ष जफर मसूद, असलम खान सहित अन्य अधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।

Related

news 2911794611345565199

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item