टीडी कालेज में हुआ एमडीएम 2021 का शुभारम्भ

   

जौनपुर। तिलकधारी महाविद्यालय में मॉस ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम (एम0डी0ए0) 2021 का शुभारम्भ एन0सी0सी0 कैडेटों को डी0ई0सी0 एवं एल्बेंडाजॉल की दवा खिलाकर किया गया तथा उन्हें फाइलेरिया रोग के प्रति जागरूक किया गया। कुल करीब 300 एन0सी0सी0 कैडेटों को दवा खिलाया गया। 

 इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जी एस बी लक्ष्मी, प्राचार्य, तिलकधारी महाविद्यालय अलोक सिंह, कमाण्डेन्ट एन0सी0सी0 आर0एस0 सोनी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, वेक्टरबार्न डॉ0 एस0पी0मिश्र, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ0बी0पी0सिंह एवं पी0सी0आई0 संस्था से सरिता मिश्रा उपस्थित रहे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जनपदवासियों से अपील किया है कि सभी जनपदवासी 22 नवम्बर 2021 से 07 दिसम्बर 2021 तक जब उनके घर ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर जाये तो उनके सामने आयुवर्ग के अनुसार दवा का सेवन करें जिससे फाइलेरिया रोग को खत्म किया जा सके। डी0ई0सी0 गोली की आयु वर्ग अनुसार निर्धारित मात्रा - 2-5 के आयु वर्ग के लिए डी0ई0सी0 खुराक 100 मि0ग्रा0, गोलियों की मात्रा 1 गोली, एलबेन्डाजाल (400मि0ग्रा0) 1 गोली, 5-15 वर्ष के आयु वर्ग के व्यक्तियों को डी0ई0सी0 खुराक 200 मि0ग्रा0, गोलियों की मात्रा 2 गोली, एलबेन्डाजाल (400मि0ग्रा0) 1 गोली, 15 एवं अधिक वर्ग के व्यक्तियों को डी0ई0सी0 खुराक 300 मि0ग्रा0, गोलियों की मात्रा 3 गोली, एलबेन्डाजाल (400मि0ग्रा0) 1 गोली दी जायेगी। 02 वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलायें एवं अत्यधिक बीमार लोगों को दवा नहीं खाना हैं।

Related

news 7301524867862865904

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item