हजारों की संख्या में 30 नवंबर को लखनऊ जाएंगे कर्मचारी : राकेश श्रीवास्तव

 जौनपुर। आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद शाखा जौनपुर की समीक्षा बैठक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कृषि भवन के सभागार में परिषद के अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुयी।जिसमें पुरानी पेंशन बहाली,वेतन विसंगति दूर करने, निजीकरण खत्म करने, कैशलेस चिकित्सा बहाल करने आदि 11 सूत्रीय मांगों के संदर्भ में तृतीय चरण में 30 नवंबर 2021 को लखनऊ के इको गार्डन में होने वाले कर्मचारी अधिकारी शिक्षक एवं पेंशनर्स एसोसिएशन अधिकार मंच के तत्वाधान में आयोजित होने वाली महारैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने हेतु विचार विमर्श किया गया। बैठक में अधीनस्थ कृषि सेवा संघ,ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन, ग्राम पंचायत अधिकारी संघ, उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ, आईटीआई संघ, आंगनबाड़ी संघ, कोषागार संघ, डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ,वाणिज्य कर, सिंचाई संघ आदि समस्त घटक संघों से आए जनपद स्तरीय पदाधिकारियों ने सहभागिता किया तथा उपस्थित परिषद के पदाधिकारियों को जनपद से इको पार्क लखनऊ लगभग 2500 की संख्या में बस, ट्रेन एवं स्वयं के संसाधनों से पहुंचने का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम में संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने विभिन्न विभागों के उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार से अपने हक एवं अधिकारों की मांग करते हुए शिक्षक कर्मचारी हताश एवं निराश हो चुके हैं अतः अधिकार मंच के बैनर तले पूरे प्रदेश के शिक्षक अधिकारी कर्मचारी पेंशनर 30 नवंबर 2021 को प्रतिकार स्वरूप विशाल महारैली एवं धरना प्रदर्शन लखनऊ के इको पार्क में करेंगे जिसमें जनपद जौनपुर के समस्त विभागों के हजारों कर्मचारी निजी वाहनों,बसों एवं ट्रेनों से लखनऊ पहुंचेंगे और कर्मचारियों का सैलाब उमड़ेगा तथा संतोषजनक परिणाम न निकलने पर लखनऊ से ही आर पार की लड़ाई हेतु अगले संघर्ष की घोषणा होगी। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव ने जनपद के समस्त कर्मचारी संगठनों एवं शिक्षकों से पूरे उत्साहपूर्वक लखनऊ चलने का आह्वान किया तथा सरकार से अपील किया कि 30 नवंबर के पूर्व कर्मचारी हित के मुद्दों पर पूरी संवेदनशीलता के साथ अपेक्षित निर्णय ले लें अन्यथा कर्मचारियों के पास अब पीछे हटने की कोई जगह नहीं बची है अतः स्थितियां प्रतिकूल होने पर पूरी जिम्मेदारी एवं जवाबदेही राज्य सरकार की होगी। आंगनबाड़ी संघ की अध्यक्ष सरिता सिंह ने आंगनबाड़ी एवं कार्यकर्ती बहनों के साथ लखनऊ पहुंचकर अधिकार मंच के बैनर तले छलावे के रूप में घोषित प्रोत्साहन धनराशि के विरोध की घोषणा किया। बैठक में सभाजीत यादव, अखिलेश सिंह, रामकृष्ण पाल, लल्लू सोनकर,ओमप्रकाश सिंह,संगठन मंत्री शरद पटेल,सकल नारायण पटेल,प्रमोद कुमार, दयाराम गुप्ता,सूरज कुमार,इ.एस के यादव, इ.ओपी प्रसाद,इ. नीरज सिंह, मनीष सिंह,अमर बहादुर यादव,रामलाल पाल, प्रमोद शर्मा,ओम प्रकाश यादव आदि जनपद स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला मंत्री चंद्रशेखर सिंह ने किया।

Related

जौनपुर 2086391545542359292

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item