श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया भैया दूज पर्व

 

जौनपुर। यम द्वितीया पर मनाया जाने वाला भाई-बहन के अटूट रिश्ते का पर्व भैया दूज शनिवार को श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान बहनों ने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर दीर्घायु होने की कामना की। इसके पहले सुबह से घर-घर में चौक बनाकर उसमें भटकइया, सुपारी सहित अन्य सामग्री के साथ मूसल से सुपारी फोड़कर यम देवता का पूजन किया गया। 

 भैया दूज के अवसर पर बहनें स्नान आदि कर सज-धज कर पहले से बने गोंठ में पहुंची। वहां चना, पान, सुपारी को कूटा। अन्नकूट के बाद गोंठ में पहले से बनाए गए गोबर की प्रतिमा का पूजन किया। यहां दूध, चीनी की घरिया, खिलौना, लाई, चिवड़ा व तरह-तरह की मिठाइयां और फल चढ़ाया। विधिवत पूजन के बाद वे घर वापस लौटी। नगर में इस तरह के आयोजन मैहर देवी मंदिर परिसर, जागेश्वरनाथ मंदिर, हनुमान घाट समेत विभिन्न स्थलों पर किया गया। व्रती बहनों के अनुसार भैया दूज का प्रसाद भाई को दूसरे दिन खिलाया जाता है। इससे पूर्व तिलक और चंदन भी लगाया जाता है। पंडित त्रिभुवन दूबे ने बताया कि मान्यता है कि एक बार यमराज ने इसी दिन अपनी बहन यमी को दर्शन दिया। वह उनसे मिलने के लिए बहुत दिन से व्याकुल थी। उन्होंने बहन को वरदान दिया कि आज के दिन जो भी बहन-भाई यमुना नदी में स्नान करेंगे उनकी मुक्ति हो जाएगी। यमी ने भाई यमराज से वचन लिया था कि आज के दिन जिस प्रकार आप मेरे घर आए हैं उसी तरह से आज के दिन हर भाई अपनी बहन के घर जाएगा।

Related

news 3332749108523157427

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item