महिलाओं ने आजीविका के क्षेत्र में किया सराहनीय प्रयास : जिलाधिकारी

 

जौनपुर।  विकास भवन परिसर में ’’उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत’’ माँ महुवारी महिला स्वयं सहायता समूह, ग्राम मुहवारी, जलालपुर की अध्यक्ष श्रीमती मधुबाला एवं श्रीमती नीलम के द्वारा प्रेरणा कैन्टीन एवं माया आजीविका स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष सविता व हरीओंम आजीविका स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती गीता ग्राम महुवारी, जलालपुर के संयुक्त प्रयास से ’’अटल समूह उत्पाद प्रदर्शनी, शोरूम एवं विक्रय केन्द्र का संचालन हेतु ’’ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के कर-कमलों द्वारा शुभारम्भ किया गया। 

 इस अवसर जिलाधिकारी ने जनपद के विभिन्न विकास खण्डों की सदस्यों द्वारा निर्मित उत्पाद को देखा और आचार, मुरब्बा, दीपक आदि की खरीदारी कर उसका स्वयं भुगतान कर समुह की सदस्यो का उत्साहवर्धन किया साथ ही उत्पादों की गुणवत्ता की सराहना की और प्रेरणा कैण्टीन में समुह के द्वारा निर्मित खाद्य सामग्री टिक्की, ब्रेड, मिठाई चाय का स्वाद लिया।
 इस अवसर पर उपायुक्त स्वतः रोजगार ओम प्रकाश यादव द्वारा एन0आर0एल0एम0 की सदस्यों को इस प्रकार से आजीविका के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयास को सराहा और पूरे लगन मेहनत के साथ कार्य करने की सलाह दी। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य राजस्व अधिकारी राजनीश राय, जिला विकास अधिकारी बी0बी0 सिंह, परियोंजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अरविन्द सिंह, उपायुक्त भूपेन्द्र सिंह, श्रमरोजगार व विभिन्न ब्लाकों से आयी हुई समूह की सदस्य अंकिता त्रिपाठी, क्रीर्ति आनन्द, प्रतिभा यादव आदि उपस्थित रहे, कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का आभार व धन्यवाद जिला मिशन प्रबन्धक ज्ञापन गुलाब चन्द सरोज ने किया।

Related

JAUNPUR 284676899853881141

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item