सड़क हादसे में युवक की मौत, आक्रोशित जनता ने हाईवे किया जाम

जौनपुर। लाइनबाजार थाना क्षेत्र के नेवादा गांव के पास हाईवे पर कार की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि  श्वसुर घायल हो गए । मौत से गुस्साएं परिजनों व आसपास के लोगो ने शव को मौके से लाकर लाइनबाजार थाने के पास भड़सरा मोड़ पर रखकर चक्का जाम कर दिया। जाम के चलते लखनऊ-वाराणसी मार्ग पर वाहनों को लम्बी लम्बी कतारे लग गयी। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक और पुलिस अफसरों ने करीब दो घंटे तक आक्रोशित जनता को किसी तरह से समझा बुझाकर जाम को समाप्त कराया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

लाइन बाजार थाना क्षेत्र के रामनगर भड़सरा निवासी 32 वर्षीय सिकंदर सोनकर अपने श्वसुर जफराबाद थाना क्षेत्र के उतरगांवा निवासी 60 वर्षीय बांकेलाल सोनकर के साथ बाइक से नेवादा निवासी पन्ना लाल सोनकर के यहां शादी के लिए लड़की देखने गए थे। वहां से करीब साढ़े तीन बजे लौटते समय नेवादा गांव में ही निर्माणाधीन फोरलेन पर तेज रफ्तार कार (स्विफ्ट) ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चला रहे सिकंदर सोनकर की मौके पर ही मौत हो गई। बांकेलाल सोनकर घायल हो गए। दुर्घटना के बाद चालक कार छोड़कर भाग गया। खबर लगते ही थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। घायल बांकेलाल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस कार कब्जे में लेकर थाने लाई। हादसे से आक्रोशित रामनगर भड़सरा के सैकड़ों लोगों ने करीब साढ़े चार बजे थाने के पास वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रास्ता जाम कर दिया। भीड़ उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग कर रही थी। एएसपी (सिटी) डाक्टर संजय कुमार, सदर तहसील के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल, सीओ (सिटी) जितेंद्र दुबे के समझाने-बुझाने पर करीब छह बजे रास्ता जाम समाप्त हो गया। 

Related

JAUNPUR 7601119902030145069

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item