श्री गणेश, मां लक्ष्मी व सरस्वती की मूर्ति पण्डाल में लगाकर आरती-पूजन शुरू

 जौनपुर। ज्योति पर्व दीपावली पर अग्रदेव श्री गणेश, मां लक्ष्मी व मां सरस्वती का पूजनोत्सव शुरू हो गया। इसी के बाबत घरों व दुकानों के अलावा मां दुर्गा पूजनोत्सव की तरह गणेश-लक्ष्मी-सरस्वती की प्रतिमाएं भी जगह-जगह अस्थायी रूप से स्थापित की गयी हैं। श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति की देख-रेख में जिला मुख्यालय पर 40 से अधिक पूजन समितियों द्वारा जगह-जगह पण्डाल बनाकर मूर्ति रखकर पूजा-पाठ शुरू हो गया है। साथ ही ग्रामीणांचलों में भी पूजन पण्डाल लगाकर गणेश, लक्ष्मी व सरस्वती पूजन शुरू कर दिया गया है। इस आशय की जानकारी महासमिति के अध्यक्ष लाल बहादुर यादव नैपाली ने दी है। वहीं महासचिव कृष्ण कुमार जायसवाल ने बताया कि बीते 2 नवम्बर से स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन 6 नवम्बर को नखास के विसर्जन घाट पर गोमती नदी के तट पर बने शक्ति कुण्ड में किया जायेगा। देखा गया कि नगर में नखास, जोगियापुर, नईगंज, जगदीशपुर, सिपाह, पचहटियां, अहियापुर, ईशापुर, बंगाली कालोनी सहित तमाम जगहों पर पण्डाल लगाकर मूर्ति स्थापित करके पूजन-अर्चन चल रहा है जहां सुबह-शाम आरती से पूरा माहौल भक्तिमय नजर आता है।

Related

news 2294936423817520456

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item