नईगंज और जगदीशपुर रेल लाइन पर बनने वाले ओवरब्रिज के लिए डीएम ने दिया यह आदेश

जौनपुर। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम ने जनपद में निर्माणाधीन विभिन्न परियोजनाओं की विभागवार समीक्षा की। नईगंज और जगदीशपुर रेल लाइन पर बनने वाले ओवरब्रिज के संदर्भ में निर्देश दिया कि शासन को पत्र भेजकर कार्य में तेजी लाएं। उन्होंने खंभों के शिफ्टिग का कार्य को पूर्ण कराते हुए आजमगढ़-जौनपुर मार्ग के निर्माण कार्य में तेजी लाने को कहा। 

अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश दिया कि जल जीवन के तहत जहां भी भूमि मिल गई है, उसे पोर्टल पर अपलोड कराना सुनिश्चित करें और डीपीआर शत-प्रतिशत भेजें। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिया कि शीतला चौकियां तालाब के सुंदरीकरण का कार्य देव दीपावली तक पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि जितने भी स्थाई गो आश्रय पर कार्य चल रहा है, जल्द से जल्द पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। इस दौरान 15 दिसंबर तक वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग के दोनों लेन को चालू करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया। बैठक में डीएसटीओ रामदरश यादव, डीडीओ बीबी सिंह आदि उपस्थित थे।

Related

news 7129713753988104009

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item