छठ की मधुर गीतों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया

 जौनपुर।  बुधवार की शाम आस्था के महापर्व छठ के मौके पर नगर के प्रमुख घाटों का। छठ की मधुर गीतों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है। हर ओर उत्साह है। घाटों से लेकर सड़क तक की गई भव्य सजावट से मेले जैसा नजारा हर ओर दिखा। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए थे। यही स्थिति अन्य क्षेत्रों में सई, बसुही, पीली नदियों के साथ ही तालाबों के किनारे भी रही।

 बुधवार की शाम को जब भगवान भास्कर की रश्मियां मद्धिम पड़ीं तो शहर के हर एक मोहल्ले से निकल पड़ीं गाजे-बाजे के साथ व्रती महिलाओं संग श्रद्धालुओं की टोलियां। चतुर्दिक मेले जैसा ²श्य दिखा। हनुमान घाट, बजरंग घाट, गोपीघाट, गोकुल घाट, विसर्जन घाट, केरारवीर, गूलरघाट पर तो आस्था का हुजूम उमड़ पड़ा। अस्ताचलगामी सूर्य को अ‌र्घ्य देकर सुहागिन महिलाओं ने परिवार की सुख-शांति एवं समृद्धि व अखंड सौभाग्य की कामना की। डाला छठ पर्व पर दोपहर बाद से ही नगर की हर राह गोमती घाट जाने वाले श्रद्धालुओं से पट गया। नगर तथा ग्रामीण अंचलों में हजारों छठ व्रतियों ने दोपहर बाद गोमती समेत पवित्र नदियों, जलाशयों के किनारे पहुंचकर प्रसाद भरे दऊरा (बांस की टोकरी) को छठी माई के चरणों में समर्पित किया। कोसी भरने वाली व्रतियों ने इसे सुरक्षित रखा। व्रतियों और परिवार के लोग कमर भर पानी में खड़े हो गए। अस्ताचलगामी भगवान सूर्य का गुड़, शुद्ध घी से बने ठेकुआ, फल, मूली, सुथनी, हल्दी, हरी सब्जियों, ईख, नारियल आदि पारंपरिक प्रसाद के साथ पूजन किया। दूध व जल से अ‌र्घ्य अर्पित कर छठी माई की वंदना की। उपासक सुहागिनें जब डूबते सूर्य को अ‌र्घ्य देने जलाशय में उतरीं और भगवान से मनोरथ पूर्ण करने की कामना कर बाहर निकलीं तो पूजा में शामिल महिलाओं ने उन्हें सिदूर लगाया।

Related

जौनपुर 9086399542066651134

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item