ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में मयंदीपुर का रहा दबदबा

 नौपेड़वा(जौनपुर) बक्शा बीआरसी परिसर में ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा खेलकूद प्रतियोगिता में मयंदीपुर विद्यालय के बच्चों का दबदबा रहा। प्रतियोगिता में दर्जनो परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग लिया। गुरुवार शाम को सम्पन्न खेल के पश्चात बीएसए गोरखनाथ पटेल ने मेधावी बच्चों को प्रमाणपत्र प्रदान किया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि बक्शा ब्लॉक प्रमुख मनोज कुमार यादव ने फीता काटकर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। संबोधन में प्रमुख ने कहा कि खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। खेल को भाईचारे की दृष्टि से खेलना चाहिए। खेल प्रतियोगिता में मयंदीपुर विद्यालय का बालक बालिका कबड्डी एवं खो खो में विजेता रहें। दौड़ प्रतियोगिता में प्राथमिक में चितौड़ी तथा जूनियर में गौराखुर्द के बच्चें विजेता रहें। प्रतियोगिता में खुशहूपुर, खमपुर एवं मलिकानपुर के बच्चों ने भी इनाम प्राप्त किया। बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल ने विजेता टीम को प्रमाणपत्र प्रदान किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी सत्यप्रकाश सिंह ने लोगों के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक दुर्गेश सिंह व संचालन लालसाहब यादव ने किया। इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष द्वय सरोज कुमार सिंह, लालसाहब यादव, विनोद कुमार सोनी, शैलेन्द्र सिंह, रत्नेश सिंह, विजय यादव, राकेश सिंह, रामनयन यादव, सन्तोष उपाध्याय, ब्रह्मशील यादव, श्यामलाल मौर्या, प्रीती श्रीवास्तव, मधुलिका अस्थाना, राकेश यादव, मनोज उपाध्याय, सुनील प्रजापति, श्रेयस कुमार, विनीत पाठक, हसन अकबर सहित दर्जनों शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा। 

Related

news 1631918639368159565

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item