आग लगने से करीब आठ लाख रुपये के सामान नष्ट

 जौनपुर। आटो पा‌र्ट्स की दुकान व बेकरी में आग लगने से करीब आठ लाख रुपये के सामान नष्ट हो गया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। दोनों स्थानों पर ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर आग पर काबू पाया। 

 खुटहन चौराहा स्थित पिलकिछा रोड पर दौलतपुर गांव के निवासी जय प्रकाश दुबे की आटो पा‌र्ट्स की दुकान है। शुक्रवार की शाम नित्य की भांति जय प्रकाश दुबे दुकान बंद कर घर चले गए। आधी रात को अगल-बगल के लोगों ने दुकान से धुआं निकलता देख उन्हें सूचना दी। जय प्रकाश दुबे ने पहुंचकर दुकान खोला तो भीतर धुएं का गुबार व आग की लपटें देख जान बचाने को बाहर भागे। उपकेंद्र पर फोन कर बिजली की आपूर्ति बंद कराई। आसपास के लोगों ने अथक प्रयास कर आग बुझाई, लेकिन जब तब तक आग बुझाई जाती दुकान में रखे सभी सामान नष्ट हो चुके थे। दुकान मालिक के अनुसार करीब पांच लाख रुपये की क्षति हुई है। 
 महराजगंज थाना क्षेत्र के राजा बाजार में भोगीपुर कठार गांव के आकाश जायसवाल की आरजे बेकर्स एंड आइस्क्रीम पार्लर है। गुरुवार को दीपावली का पूजन करने के बाद आकाश दुकान बंद कर घर चले गए। करीब 11 बजे जब दुकान से धुंआ निकलते देख पड़ोसियों ने आकाश को फोन पर सूचना दी। आकाश मौके पर पहुंचे तो पड़ोसी दुकानदार ताला तोड़कर आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे। भटपुरा उपकेंद्र पर सूचना देकर बिजली आपूर्ति रोकवाई गई, कितु तब तक दुकान में रखे तीन लाख रुपये से अधिक के सामान पूरी तरह नष्ट हो चुके थे।

Related

news 8723620924532713076

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item