D.I.O.S ने प्रबंधकों व प्रधानाचार्यों को दी यह चेतावनी

जौनपुर। माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड से चयनित होकर आए शिक्षकों ने नियुक्ति पत्र विद्यालयों को उपलब्ध करा दिया गया है। उन्हें हर हाल में छह दिसंबर तक कार्यभार ग्रहण कराकर सूचना डीआइओएस कार्यालय को उपलब्ध करा दें। कार्यभार ग्रहण न कराने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक राज कुमार पंडित ने 28 नवंबर को संबंधित विद्यालयों के प्रबंधकों व प्रधानाचार्यों को पत्र भेजकर यह चेतावनी दी है। जनपद के विभिन्न विद्यालयों में आयोग से 123 प्रवक्ता व 591 एलटी शिक्षकों का पैनल माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड से आया है। 

माध्यमिक शिक्षक संघ सेवारत के प्रांतीय अध्यक्ष रमेश सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने डीआइओएस से मिलकर नव चयनित शिक्षकों को आर्थिक शोषण से रोकने की मांग की। पारदर्शिता पूर्ण कार्यभार ग्रहण कराने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक ने नवचयनित प्रवक्ता पद अभ्यर्थियों व संबंधित विद्यालय के प्रबंधकों को डाक के माध्यम से और एलटी के अभ्यर्थियों व संबंधित विद्यालय के प्रबंधकों को राजकीय बालिका इंटर कालेज में समारोह पूर्वक नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। डीआइओएस के कड़े निर्देश के बाद भी कई विद्यालयों का प्रबंध तंत्र नवचयनित शिक्षकों से कार्यभार ग्रहण कराने के एवज में एक से पांच लाख रुपये की डिमांड कर रहा है। संघ की शिकायत को जिला विद्यालय निरीक्षक ने गंभीरता से लेते हुए सभी विद्यालयों के प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया कि वह कार्यभार ग्रहण कराकर सात दिसंबर तक सूचना कार्यालय में उपलब्ध करा दें। ऐसा न करने वालों के विरुद्ध इंटरमीडिएट एजुकेशन एक्ट 1921 के प्रविधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Related

news 5507734424175111238

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item