ईंट भट्ठे पर चल रहा था अवैध शराब बनाने का कारखाना

जौनपुर। पुलिस ने छापेमारी कर  बक्शा थाना क्षेत्र के एक ईंट भट्ठे पर अवैध शराब बनाने के अड्डे का भंडाफोड़ किया है। मौके से पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर 70 लीटर कच्ची शराब व बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपित झारखंड प्रांत का निवासी है। 

 क्षेत्राधिकारी सदर रण विजय सिंह ने बताया मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने हमराहियों के साथ रविवार की देर शाम डीह जहानिया गांव स्थित प्रकाश सिंह के ईंट भट्टे पर छापेमारी की। चेकिग के दौरान कच्ची शराब बनाने की भट्ठी पकड़ी गई। अवैध शराब बनाने के आरोपित संजय लोहरा निवासी ग्राम बेलानवा टोली थाना व जिला गुमला प्रांत झारखंड को गिरफ्तार कर लिया। मौके से भट्ठी के अलावा पांच डिब्बों में लगभग 70 लीटर कच्ची शराब, नल लगा दो टिन व बोतलें बरामद हुईं। आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने सोमवार को आरोपित का चालान कर दिया। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में एसआइ द्वारिकानाथ यादव, हेड कांस्टेबल उत्तम श्लोक पांडेय, हंसराज यादव व कांस्टेबल रवींद्र यादव, अरुण विश्वकर्मा, अरविद कुमार मौर्या रहे।

Related

news 1164051013258285606

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item