कम्पोजिट विद्यालय शुदनीपुर में हुआ बोरा दौड़

 जौनपुर। कम्पोजिट विद्यालय शुदनीपुर में तहसील स्तरीय दिव्यांग बच्चों की खेल प्रतियोगिता आयोजित हुई  जिसका उद्घाटन ग्रामप्रधान सुरेशचंद विश्वकर्मा  द्वारा किया गया।खेल में मड़ियायहं ,बरसठी,रामनगर एवं रामपुर विकासखंड के दिव्यांग बच्चे जलेबी दौड़, चम्मच दौड़,केला दौड़, चॉकलेट ,मटर और बोरा दौड़ तथा सुलेख प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम का कुशल संचालन लालबहादुर यादव प्रधानाध्यापक कन्या प्राथमिक विद्यालय शुदनीपुर द्वारा किया गया। 

सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत श्री राजबहादुर यादव के निर्देशन में तथा जलपान व्यवस्था विजय बहादुर यादव के देख रेख में स्काउट बच्चो द्वारा की गयी।जलेबी दौड़ में मड़ियाहूं की शिल्पा,शिवांश, साधना ने तो चम्मच दौड में राधिका-सहजरा,धर्मराज शुदनीपुर,अनुभवी -बड़ेरी गोविंद भुसेहरा रामनगर; बोरा दौड़ में हरिओम यादव सरसरा बरसठी,राखी रामनगर,मोनू रामपुर नद्दी ने बाजी मारी।विभिन्न प्रतियोगिता मे सम्मिलित सभी प्रतिभागियों को उत्साह वर्धन हेतु प्रमाण पत्र-मैडल और टिफिन/प्लेट देकर प्रधानाध्यापक शिवकुमार सरोज ग्रामप्रधान सुरेश चंद विष्वकर्मा एवं आई टी शचीन्द्र मिश्र द्वारा सम्मानित किया गया।श्रीमती सुनीता कुशवाहा,लल्लन पांडेय आईटी मड़ियाहूं,रमाशंकर, शरद तिवारी बरसठी ,राजेश भारती ,कल्याण आनंद रामपुर तथा सीमा सिंह,रमेश मौर्य रामनगर ने खेल प्रक्रिया में निर्णायक भूमिका अदा की।इस अवसर पर अच्छेलाल यादव प्रधानाध्यापक रामपुर खास ने अनुशासन व्यवस्था देखी। कम्पोजिट विद्यालय शुदनीपुर का समस्त स्टाफ,संजय सिंह प्रधानाध्यापक प्रा0वि0 शुदनीपुर,स्वाती सरोज प्रधानाध्यापक सहजरा अखिलेश यादव गुतवन एवं अन्य अभिभावक तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रह कर सहयोग प्रदान किया।विजयी छात्र विस्वादिव्यांग दिवस 3 दिसंबर को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

Related

JAUNPUR 8663942249341983330

एक टिप्पणी भेजें

  1. सादर अभिनंदन।परिषदीय विद्यालय की गतिविधियों पर नजर रखने तथा उनकी गरिमा बढ़ाने हेतु जो तन मन धन से आगामी भविष्य को बनाने में अपना वर्तमान खपा रहे है।

    जवाब देंहटाएं

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item