‘असंतुलित पर्यावरण का स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव’ विषयक कार्यशाला आयोजित

शाहगंज, जौनपुर। विज्ञान व तकनीक के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्था ज्योतिर्मय विज्ञान मंच ने सर सैय्यद अहमद इंटर कालेज में ‘असंतुलित पर्यावरण का स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव’ विषयक कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक शाहिद नईम ने की जहां बतौर मुख्य वक्ता मंच प्रमुख डा. रविन्द्र अस्थाना ने छात्रों को असंतुलित पर्यावरण के दुष्प्रभाव को विस्तार से समझाया। साथ ही कहा कि स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत, हरित भारत-स्वस्थ पर्यावरण युक्त भारत हमारा सपना है लेकिन असंतुलित पर्यावरण के चलते जलवायु परिवर्तन भी तेजी से हो रहा है जिसका हमारे स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। आधुनिक जीवनशैली के कारण जैसे-जैसे पेड़ पौधों और तालाबों की संख्या कम होती जा रही है, वैसे-वैसे पक्षियों की संख्या भी कम होती जा रही है और कीड़ों-मकौड़ों की संख्या बढ़ती जा रही है जो फसलों के लिए घातक सिद्ध हो रहे हैं। इस अवसर पर मोहम्मद अहसान, लालमान, शिशिर यादव, एमएच नियाजी, विवेक कुमार, दिलीप कुमार, आनंद सिंह, मोहम्मद यासिर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

news 1692214258646247392

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item