"प्रेमानंद विहार आश्रम"एवं 'लॉट' की वार्षिकोत्सव की तैयारियां हुई पूरी

जौनपुर ।  "मानव , सृष्टि एवं अध्यात्म सेवा लक्ष्य" के तहत मानव कल्याणार्थ "पांचवा वार्षिकोत्सव समारोह " प्रत्येक गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी  25 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है । पूर्वान्ह 10:00 बजे से सायं तक होने वाले इस वार्षिकोत्सव समारोह में सत्संग, कीर्तन, भजन, अभिभावकों का सम्मान, भिखारीपन , नशा मुक्ति, पर्यावरण सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु खास तौर पर लोगों को जागरूक किया जाएगा । प्रथम बार क्षेत्र में भव्य मेले का आयोजन हो रहा है । यह जानकारी संत पृथु दास जी महाराज ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी । 

उन्होंने समाज के सभी वर्ग - समुदाय आदि के लोगों से आह्वान किया कि जिले के खुटहन ब्लाक क्षेत्र के "लॉट पुरम " बीरी निरंजनपुर ग्राम सभा में होने वाले इस भव्य समारोह में सभी लोग परिवार एवं समस्त संबंधियों के साथ अपनी उपस्थिति अवश्य दर्ज कराएं। उन्होंने विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि आज इस वैश्वीकरण के समय में  "प्रेमा परमो धर्मः" को ध्यान में रखते हुए कैसे "हम एक मानव एवं एक धरती वासी बने " इसके लिए बड़े पैमाने पर मानव - सृष्टि कल्याणार्थ अशिक्षा , कूस्वास्थ्य , नशा , गरीबी, भिखारीपन , कूपर्यावरण सुरक्षा एवं संरक्षण आदि मुक्ति अभियान भी चलाए जा रहे हैं। परिवार समाज के प्रमुख संबंधों पिता-पुत्र , भाई - भाई , सास- बहू ,  जेठान - देवरान आदि के आपसी प्रेम , सम्मान, तालमेल सहयोग में काफी गिरावट के चलते पुन: पुन:  प्रेरणा बल देकर अभिभावकों का सम्मान किया जाएगा । कार्यक्रम में जरूरतमंद असहाय लोगों को कंबल और ज्ञान ग्रंथों से जुड़ी पुस्तक का वितरण किया जाएगा । प्रत्येक मानव के अंदर छुपे गुण , कला , अच्छे स्वभाव जागृत करने का प्रेरणा बल दिया जाएगा जिससे सभी श्रेष्ठ मानव बन सके। संत पृथु दास जी महाराज ने बताया की "प्रेमानंद विहार आश्रम " एवं राष्ट्रीय प्रतीक स्तंभ 'लॉट के निर्माण हेतु बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाकर समाज के सभी वर्ग - समुदाय के लोगों को जोड़ा जा रहा है और इसमें उनकी हर ढंग से उपस्थिति दर्ज कराई जा रही है।


Related

जौनपुर 3336330908902152789

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item