समारोहपूर्वक लाभार्थियों को वितरित किया गया खाद्यान

जौनपुर।  जनपद के उचित दर दुकानों पर अनत्योदय एवं पात्र गृहस्थी के लाभार्थियों को खाद्यान्न के साथ-साथ आयोडाइज्ड नमक, दाल/साबुत चना, खाद्य तेल (यथा सरसों तेल/रिफाइंड ऑयल) निःशुल्क वितरण कराये जाने के लिए भव्य उत्सव का आयोजन करते हुए उचित दर दुकानों को फूल, माला व गुब्बारे आदि से सुसज्जित कराते हुए जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में निःशुल्क वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ कराया गया। प्रत्येक अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारक को नियमानुसार आवंटित खाद्यान्न के साथ-साथ 01 किग्रा0 आयोडाइज्ड नमक, 01 किग्रा0 साबुत चना तथा 01 लीटर रिफाइंड सोयाबीन ऑयल का निःशुल्क वितरण प्रारम्भ कराया गया।

                 जनपद के समस्त 2095 उचित दर दुकानों पर शत-प्रतिशत खाद्यान्न का उठान न हो पाने के कारण आंशिक रूप से खाद्यान्न व अन्य खाद्य सामग्रियों का उठान किया गया है, इसलिए इस कार्यक्रम की शुरूआत कराते हुए वितरण प्रारम्भ किया गया है। अग्रेत्तर उचित दर विक्रेताओं द्वारा विपणन गोदामों से सम्पूर्ण खाद्यान्न/खाद्य पदार्थों का उठान करते हुए 20 दिसम्बर 2021 तक समस्त कार्डधारकों का  निःशुल्क खाद्यान्न, नमक, खाद्य तेल, साबुत चना का वितरण किया जायेगा। वितरण की अन्तिम तिथि 20 दिसम्बर 2021 होगी, जिस दिन आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न न प्राप्त कर सकने वाले उपभोक्ताओं हेतु मोबाइल ओ0टी0पी0 वेरिफिकेशन के माध्यम से वितरण सम्पन्न किया जायेगा।
                         उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु राज्य मंत्री गिरीश चन्द्र यादव के कर-कमलों द्वारा ग्रामसभा-सिद्दीकपुर वि0खं0-करंजाकला, ग्राम पंचायत-लपरी, वि0खं0-शाहगंज व ग्राम पंचायत-गभीरन, वि0खं0-खुटहन  में कार्डधारकों के मध्य निःशुल्क वितरण का शुभारम्भ किया गया।  विधायक दिनेश चौधरी, विधानसभा-केराकत द्वारा वि0खं0-केराकत के ग्राम पंचायत-उदयचन्दपुर व ग्राम पंचायत-सरायबीरू, वि0खं0-मुफ्तीगंज के ग्राम पंचायत-सरकी व वि0खं0-डोभी के ग्राम पंचायत-मढ़ी व हीरापुर मचहटी में निःशुल्क खाद्यान्न के वितरण का शुभारम्भ किया गया।  विधायक हरेन्द्र सिंह, विधानसभा-जफराबाद द्वारा ग्राम सभा-सुरहुरपुर वि0खं0-सिरकोनी में निःशुल्क खाद्यान्न के वितरण का शुभारम्भ किया गया। 
 अनीता रावत, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य, उ0प्र0 द्वारा ग्राम पंचायत-खाखोपुर, वि0खं0-मछलीशहर में निःशुल्क खाद्यान्न के वितरण का शुभारम्भ किया गया। जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह द्वारा न0पा0परि0 अन्तर्गत के0 उपभोक्त भण्डार शेखपुर में निःशुल्क खाद्यान्न के वितरण का शुभारम्भ किया गया। इसके साथ ही जनपद के ब्लॉक प्रमुख व नगर पंचायत अध्यक्षगणों द्वारा अपने क्षेत्रान्तर्गत उचित दर विक्रेताओं पर कार्डधारकों के मध्य निःशुल्क वितरण का शुभारम्भ किया गया।  
            इस प्रकार 12 दिसम्बर 2021 को सायं 5ः00 बजे तक जनपद के कुल 940 उचित दर विक्रेताओं द्वारा 50241 कार्डधारकों के मध्य खाद्यान्न के साथ-साथ आयोडाइज्ड नमक, दाल/साबुत चना, खाद्य तेल (यथा सरसों तेल/रिफाइंड ऑयल) निःशुल्क वितरण किया गया। वितरण 20 दिसम्बर 2021 तक जारी रहेगा।

Related

news 5937875647299844205

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item