छात्र की पिटाई करने वाले प्रधानाचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के नेशनल इंटर कालेज पट्टी नरेंद्रपुर के छात्र की ड्रेस पहनकर न आने पर पिटाई के आरोपित प्रधानाचार्य रवींद्र सिंह के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। आरोपित प्रधानाचार्य के रिश्तेदारों व कालेज कर्मियों का कहना है कि उनकी मानसिक हालत ठीक नहीं है। इलाज चल रहा है।  

 कालेज के प्रधानाचार्य का शोलू गुप्त नामक छात्र की डंडे से पिटाई करने का वीडियो बुधवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो एक दिन पूर्व उस समय रिकार्ड किया गया था जब प्रधानाचार्य की पिटाई से घायल छात्र की मां कालेज में उलाहना देने गई थीं। आरोप है कि पिटाई से घायल छात्र का हाथ टूट गया था। इसके बावजूद उलाहना सुनते ही प्रधानाचार्य आग-बबूला हो गए और फिर छात्र को पीटने पर उतारू हो गए। इसके बाद पीड़ित की शिकायत व उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप पर पुलिस ने आरोपित प्रधानाचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक रवींद्र भूषण मौर्य का कहना है कि पीड़ित छात्र अनुसूचित जाति का नहीं, बल्कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) है। उसकी शिकायत पर आवश्यक व उचित कार्रवाई की जा रही है।

Related

news 7194802908237628121

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item