पूर्वांचल विश्वविद्यालय में हो रही मनमानी पर जल्द लगेगा शासन का लगाम: डॉ दिनेश तिवारी

जौनपुर। स्ववित्तपोषित पूर्वांचल विश्वविद्यालय प्रबंधक महासंघ के संरक्षक अशोक दुबे व महासंघ के अध्यक्ष डॉ दिनेश तिवारी की अगुवाई में महासंघ के पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती नीलिमा कटिहार से कानपुर में मुलाकात की। इस दौरान उन्हें स्ववित्तपोषित पूर्वांचल विश्वविद्यालय महासंघ से जुड़ी प्रमुख मांगों का एक मांग पत्र सौंपा । जिसमें पूर्वांचल विश्वविद्यालय में हो रही व्यापक मनमानी को रोकने और दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। राज्यमंत्री श्रीमती कटियार ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिया कि मामले पर बेहद गंभीरता से विचार किया जाएगा। 

इसके पहले महासंघ के महामंत्री सूर्यभान यादव और महासंघ के अध्यक्ष डॉ दिनेश तिवारी ने उच्च शिक्षा राज्यमंत्री नीलिमा कटियार से उनके आवास कानपुर जाकर विश्वविद्यालय से संबंधित समस्याओं को अवगत कराते हुए विश्वविद्यालय की मनमानी को रोकने के लिए यह पत्र दिया गया। जिसमें मांग किया गया कि विश्वविद्यालय द्वारा बढ़ाई गई फीस वापस लिया जाए , दो विषय विशेषज्ञ द्वारा अनुमोदन कराया जाए। कानपुर से लौटने के बाद जनपद जौनपुर में मीडिया से मुखातिब होते हुए गुरुवार को शहर स्थित अपने कैंप कार्यालय में डॉ दिनेश तिवारी ने बताया कि राज्यमंत्री श्रीमती कटियार ने यह आश्वस्त किया की बढ़ी हुई फीस वापस लिया जाएगा । और दो विषय विशेषज्ञ द्वारा टीचर अनुमोदन का आदेश जल्द ही शासन द्वारा में विश्वविद्यालय को आदेशित करती हूँ।

Related

news 1209327878609380857

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item