रास्ते के विवाद में एक युवक के सीने में मारी गई गोली , हालत नाजुक वाराणसी रेफर

जौनपुर। रास्ते के विवाद को लेकर सिकरारा थाना क्षेत्र के रीठी गांव में जमकर खूनी संघर्ष हुआ , पहले लाठी डंडे से हमला हुआ उसके बाद एक युवक के सीने में गोली मारी गई। दिन दहाड़े हुई इस वारदात से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम हो गया है। घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है।  प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से युवक को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है। घटनास्थल पर थानाध्यक्ष सहित भारी संख्या में फोर्स पहुंच गई है।

 रीठी गांव के निवासी जितेन्द्र यादव खेत की सिंचाई के लिए घर के सामने पाइप बिछाए हुए थे। आरोप है कि उसी रास्ते से जाते हुए गांव के निवासी अभिषेक यादव ने रास्ते के विवाद को लेकर गाली-गलौज करने लगा। बात आगे बढ़ने पर घर पर चढ़कर पहले लाठी- डंडों से वार किया। इसके बाद तमंचे से फायर कर दिया। सीने पर गोली लगते ही जितेंद्र छटपटाने लगा।  उसके सिर में भी गहरी चोट लग गयी।  आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल लाया गया।  उधर, आरोपी अभिषेक यादव फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके पर थाना अध्यक्ष समेत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हो कर मामले की छानबीन कर रही है। उधर घटना की जानकारी होते ही सीओ सदर भी जिला अस्पताल पहुंच गए। जिला अस्पताल पहुंचकर उन्होंने घायल से घटना के बारे में जानकारी ली है। फिलहाल बेहतर उपचार के लिए घायल को वाराणसी रेफर कर दिया गया है।

Related

news 8145606462357975666

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item