सरकार शिक्षकों की समस्याओं को सुलझाने की बजाय मानसिक प्रताड़ना कर रही है : अरविंद शुक्ल

जौनपुर । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक जिला अध्यक्ष अरविंद शुक्ल की अध्यक्षता में ओलंदगंज स्थित नव दुर्गा मंदिर के प्रांगण में संपन्न हुई । बैठक में शिक्षक एवं सांगठनिक समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई । 

जनपद एवं ब्लाक पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने कहा कि सरकार शिक्षकों की समस्याओं को सुलझाने की बजाय उसका मानसिक प्रताड़ना कर रही है । शिक्षक मांगो का काफी दिनों से निराकरण नही किया जा रहा है । बैठक में पदाधिकारियों ने बताया कि शिक्षकों की ड्यूटी स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं में लगाने के कारण शिक्षक समाज में काफी आक्रोश है, जनपद के अधिकांश शिक्षक बहुत दिनों से स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को संपादित करा रहे हैं जिससे सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है  जबकि स्वास्थ्य विभाग में कार्य को संपादित करने के लिए कर्मचारी मौजूद हैं ।बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि शिक्षकों की ड्यूटी स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को पूरी कराने में लगाकर पढ़ाई को गर्त में डाला जा रहा है । साथ ही साथ बैठक में जिन ब्लॉकों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है वहां पर निर्णय लेते हुए यह तय किया गया की इन ब्लॉकों का निर्वाचन 23 जनवरी को कराया जाएगा ।बैठक में लाल साहब यादव, राम दुलारे यादव, संजीव सिंह,रानू सिंह, सुनील यादव ,पवन सिंह, रणंजय सिंह, अनिल दीप चौधरी, विक्रमप्रकाश यादव,संतोष सिंह, मनोज उपाध्याय, प्रशांत मिश्रा, पंकज सिंह, डॉ0 रजी अहमद सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे  ।

Related

जौनपुर 3973160366600899735

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item