कोरोना टीकाकरण में उत्कृष्ट कार्य करने वालो को डीएम ने किया सम्मान

जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना टीकाकरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आशा, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारियों एवं कोटेदारों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अवगत कराया कि कोविड टीकाकरण में 13 दिसंबर 2021 तक प्रथम डोज लगवाने वाले व्यक्ति की संख्या 2702660 है जो 78.3 प्रतिशत है इसी प्रकार द्वितीय डोज लगवाने वालों की संख्या 1458699 है जो 42 प्रतिशत है। कुल डोज 4161359 को लगाया जा चुका है।  

 उन्होंने कहा कि जनपद में 16 जनवरी, 2021 से कोविड टीकाकरण की शुरूआत की गयी। जनपद में 93 हेल्थ फैसिलिटी में प्रतिदिन कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। घर-घर कोविड टीकाकरण अभियान 459 टीकाकरण टीमों द्वारा प्रतिदिन कराया जा रहा। 31 दिसम्बर 2021 तक 90 प्रतिशत प्रथम डोज एवं 50 प्रतिशत द्वितीय डोज वैक्सीनेशन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। टोटल डोज टीकाकरण में जनपद स्टेट में पाँचवे स्थान पर है। प्रथम डोज टीकाकरण में जनपद 78.3 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त कर लिया है। द्वितीय डोज टीकाकरण में जनपद 42 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त कर लिया है। जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील किया है कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग अपना कोविड टीकाकरण शीघ्रता से करा लें एवं द्वितीय डोज जिनका ड्यू डेट आ गया है तुरन्त दूसरी डोज प्राप्त कर लें, ताकि तीसरे लहर से जनपद को तरह से सुरक्षित किया जा सके। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह, मलेरिया अधिकारी बी0पी0 सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 नरेन्द्र सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 प्रभात, यूनिसेफ डीएमसी गुरदीप कौर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related

news 6074345641948830294

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item