राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु की गयी बैठक

जौनपुर : राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एम0पी0 सिंह, के संरक्षण में 11 दिसम्बर 2021 को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु माननीय जनपद न्यायाधीश की अध्यक्षता में 03 दिसम्बर 2021 को समय 04ः30 बजे विश्राम कक्ष, में बैठक आहूत की गयी।

 इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एम0 पी0 सिंह, द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त न्यायिक अधिकारीगण निर्देशित किया गया कि आगामी लोक अदालत में निस्तारण हेतु चिन्हित वादों में समन/नोटिस प्रेषित कर तामिला सुनिश्चित करायें व पक्षकारों को प्रेरित कर अधिकाधिक मामलों में सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें ताकि अधिकतम लोगों को लाभान्वित कराया जा सके।
 इस बैठक में सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती शिवानी रावत द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के मामलों के निस्तारण से होने वाले लाभ जैसे-निस्तारण हेतु किसी प्रकार का न्याय शुल्क देय नहीं होना। लोक अदालत में निस्तारण कर लम्बित मामलों मे न्याय शुल्क की वापसी की व्यवस्था लोक अदालत के निर्णय के विरूद्ध कोई अपील नहीं होना आदि। बैठक को आगे बढ़ाते हुए आमजन से अपील की गयी कि लोक अदालत में वादों का निस्तारण कराकर फिजूलखर्ची एवं अनावश्यक भागदौड़ से बचें। बैठक को सफल बनाने में अपर जिला जज प्रथम, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय व अन्य सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related

BURNING NEWS 4655876998082671111

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item